Sanjay Dutt: 90 के दशक में बॉलीवुड में एक स्टार किड ने एंट्री की थी और वे जल्द ही बैंकेबल स्टार बन गए थे लेकिन फिर किस्मत ने ऐसी पलटी खाई की उन्हें 1993 के बॉम्बे विस्फोटों से जुड़े एक एंटी टेरर केस में दोषी ठहराया गया था. इसके बाद इंडस्ट्री में कई लोगों ने उससे मुंह मोड़ लिया था. लेकिन फिर इस एक्टर ने दमदार कमबैक किया. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं. जी हां ये कोई और नहीं संजय दत्त हैं.
टाडा एक्ट के तहत हुई थी संजय दत्त की गिरफ्तारी
बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और दिवंगत अभिनेत्री नरगित दत्त के बेटे संजय दत्त ने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. 1993 में, संजय दत्त को टाडा एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था. उनके पास कथित तौर पर प्रतिबंधित एके -56 असॉल्ट राइफलें मिली थीं. मामला लंबा खिंचा और दत्त को जेल में भी समय बिताना पड़ा.
2000 के दशक की शुरुआत तक, संजय दत्त से इंडस्ट्री ने किनारा कर लिया था. जैसे ही उन्हें दोषी ठहराया गया और जेल भेजा गया तब तो एक्टर को बॉलीवुड ने बैन ही कर लिया. फाइनली संजय दत्त ने विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित मुन्नाभाई एमबीबीएस से दमदार कमबैक किया. केलॉग मैनेजमेंट स्कूल में एक बातचीत में, फिल्म निर्माता ने बताया था, “मैं उन्हें बिल्कुल नहीं जानता था. पूरी इंडस्ट्री ने उन पर बैन लगा दिया, लेकिन मुझे लगा कि यह बहुत गलत है, इसलिए मैं उनके घर गया और उनके साथ एक फिल्म की अनाउंसमेंट की. उनके पिता ने कहा कि मुझ पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा, लेकिन मैंने कहा, 'मुझे परवाह नहीं है.'
2007 में आतकंवाद से जुड़े आरोपों से बरी होने बाद लड़ी कैंसर से जंग
2007 में, संजय दत्त को आतंकवाद से जुड़े सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था. हालांकि, उन्हें अवैध हथियार रखने के लिए छह साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. अभिनेता ने 2013-16 तक पुणे की यरवदा जेल में समय बिताया. 2020 में, जब वह अपनी वापसी की राह पर थे, दत्त को स्टेज 4 लंग्स कैंसर का पता चला. हालांकि मुंबई में उनका इलाज चला और वे ठीक हो गए.
संजय दत्त ने किया शानदार कमबैक
जब संजय दत्त कैंसर का इलाज करा रहे थे, तब उन्होंने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ साइन की थी. इस फिल्म में उन्होंने खलनायक अधीरा की भूमिका निभाई थी. अभिनेता ने कैंसर से उबरने के दौरान फिल्म की शूटिंग की, कभी-कभी खुद ही खतरनाक स्टंट भी किए. 2022 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके बाद उन्होंने 2023 में ‘जवान’ में एक कैमियो और तमिल फिल्म ‘लियो’ में एक और निगेटिव किरदार निभाया. इन तीनों फिल्मों ने मिलकर लगभग 3000 करोड़ रुपये की कमाई की थे. जिससे दत्त की वापसी शानदार हो गई. अभिनेता के पास अब 2024 में पांच फिल्में हैं