Sidhu Moose Wala Sanju Song:  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला फिल्मी गलियारों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा में हैं. सिद्धू मूसेवाला अक्सर अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देते नजर आए. इसी के चलते वो अक्सर विवादों में घिरे रहते थे.


सिद्धू साल 2020 में एक गाना लेकर आए थे जिसका टाइटल 'संजू' था. इस गाने को यूट्यूब पर 16 जुलाई 2020 को रिलीज किया गया था. गाने की वीडियो में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और सिद्धू मूसेवाला के जेल से आते-जाते समय के कुछ फुटेज लगाए गए हैं. उनके इस गाने को लेकर क्राइम ब्रांच ने सिंगर के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस का कहना था कि इस गाने में सिद्धू ने हथियारों का प्रदर्शन और हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. इसी आधार पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 में पहले सिद्धू मूसेवाला पर 'पंज गोलियां' की वजह से IPC की धारा 509, 294 और 149 लगाई गई थीं.


आरोप था कि उन्होंने इस गाने में गन कल्चर को बढ़ावा दिया है. साथ ही उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने गाने में एके-47 से फायरिंग की है. इसके बाद उनके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने ये गाना रिलीज किया था. गाने के बोल थे, 'गबरू ते केस जेड़ा संज दत्त ते..'  जिसका हिंदी में मतलब हुआ कि उन पर वही केस लगा है जो संजय दत्त पर लगा था. यहां बता दें कि संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के चलते पांच साल की सजा हुई थी. सिद्धू का ये गाना आने के बाद भी इसका विरोध हुआ और उन पर मोहाली में एक और मामला दर्ज हो गया था. 


संजय दत्त ने जताया मौत पर दुख


सिद्धू मूसेवाला की मौत पर संजय दत्त ने भी दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ''सिद्धू मूसेवाला के बारे में सुनकर शॉक्ड और परेशान हूं, महान टैलेंट बहुत जल्दी चला गया. वाहेगुरु उनके परिवार और करीबीयों को हिम्मत दे इस सदमे को सहने के. रेस्ट इन पीस.''






बता दें कि रविवार को सिद्धू मूसेवाला की गोली माकर हत्या कर दी गई थी. मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सिद्धू मूसेवाला का शव उनके परिवार को सौंपा गया. सिद्धू मूसेवाला को उनके फेवरेट ट्रैक्टर पर अंतिम विदाई दी गई.


ये भी पढ़ें


Anjali Arora ने Sidhu Moose Wala का वीडियो किया शेयर, रोते-बिलखते दिखे माता-पिता, दिल तोड़ देगा ये मंज़र


Sidhu Moose Wala Funeral: किसी को ना देखना पड़ा ऐसा लम्हा, सिद्धू मूसेवाला के लिए लोगों का प्यार देख पिता ने उतार दी पगड़ी