Sanjay Dutt Gaya Video: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में पहुंचे. जहां पहुंचकर एक्टर ने अपने पूर्वजों और पितरों का पिंडदान किया. हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में संजय दत्त पंडितों के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पिंडदान और तर्पण कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त की आत्मा की शांति के लिए चार्टर्ड प्लेन से गया पहुंचे थे.
गया पहुंचकर संजय दत्त ने किया पिंडदान
संजय दत्त का ये वीडियो एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में संजय व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने हुए पंडितों के साथ पूजा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार संजय दत्त ने गया में विष्णुपद के पास फाल्गु घाट, वट वृक्ष और देवघाट पर अपने पितरों के लिए पिंडदान किया है. एक्टर का ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसको देखकर अब हर कोई एक्टर की तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है.
दरअसल मान्यताओं के अनुसार बिहार के गया को पितरों की मुक्ति के लिए सबसे उचित स्थल माना गया है. कहा जाता है कि अगर यहां पूर्वजों और पितरों का पिंडदान किया जाए, तो उस व्यक्ति की आत्मा को सीधा मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए संजय दत्त भी अपने पिता और दिवंगत एक्टर सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त की आत्मा की शांति के लिए वहां पिंडदान करने पहुंचे.
राम मंदिर को लेकर संजय दत्त ने कही ये बात
इस दौरान जब संजय दत्त मीडिया से रूबरू हुए तो उनसे राम मंदिर 'प्राणप्रतिष्ठा' समारोह और अयोध्या जाने के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा कि, "ये अच्छी बात है...मैं निश्चित रूप से वहां पर जाऊंगा..”
कैंसर की वजह से हुई थी नरगिस दत्त
बताते चलें कि सुनील दत्त का निधन 25 मई 2005 को हुआ था. वहीं संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का निधन कैंसर की वजह से 3 मई 1981 को हो गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो करते हुए देखा गया था. बहुत जल्द एक्टर कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.
बता दें कि संजय दत्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने मान्यता दत्त से तीसरी शादी की है. दोनों अब दो बच्चे शहरान और बेटी इकरा के पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-