Sanjay Dutt ने बेटी Trishala Dutt के बर्थडे पर शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा इमोशनल मैसेज
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी बेटी त्रिशाला दत्त के बर्थडे पर उन्हें बधाई दी है. संजय ने त्रिशला के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. त्रिशला संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं.
![Sanjay Dutt ने बेटी Trishala Dutt के बर्थडे पर शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा इमोशनल मैसेज Sanjay Dutt shared old photo on daughter Trishala Dutt's birthday wrote You are special Sanjay Dutt ने बेटी Trishala Dutt के बर्थडे पर शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा इमोशनल मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/667f0c06b2a4fb934bed9a7790ad22d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी बेटी त्रिशाला दत्त के बर्थडे पर उन्हें बधाई दी है. संजय ने त्रिशला के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर उनकी ये खास तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि त्रिशला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं.
संजय दत्त ने फोटो शेयर कर लिखा, "लाइफ ने मुझे तुम्हारे रूप में एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. भले ही तुम बहुत दूर हो लेकिन मैं जानता हूं कि वक्त के साथ हमारा रिश्ता और गहरा होता जा रहा है. हैप्पी बर्थडे मेरी लाड़ली."
इस फोटो में त्रिशाला संजय दत्त की गोद में नजर आ रही हैं. वहीं, संजय त्रिशला को देखकर बेहद खुश लग रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं त्रिशाला
त्रिशाला दत्त अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. त्रिशाला संजय और दिवंगत ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशला की परवरिश उनके नाना-नानी ने की है. वह फिलहाल अमेरिका में रहती हैं और यहां से तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. त्रिशला ने हाल ही में अपने अब तक के सबसे लंबे रिलेशनशिप के बारे में भी बात की. उन्होंने लिखा था "मैं इस बारे में ज्यादा डिटेल में नहीं जाऊंगी कि यह क्यों समाप्त हुई, लेकिन मान लीजिए कि हमने अलग होने का फैसला किया है. हमारे बीच कई मतभेद थे."
उन्होंने आगे कहा, "मैं सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था. वह एक नई जिंदगी के लिए तैयार था और उस वक्त मैं नहीं थी और हमारे बीच काफी ज्यादा मतभेद थे, जो सालों से चले आ रहे थे."
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)