'Mother's Day' पर Sanjay Dutt को याद आई मां की एक बड़ी सीख, आज भी करते हैं फॉलो, तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
Sanjay Dutt Mother's Day Special Post: मई के दूसरे रविवार को 'मदर्स डे' का खास दिन दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन संजय दत्त ने भी अपनी मां को याद करते हुए उनकी एक बड़ी सीख के बारे में बताया है.
Sanjay Dutt Mother's Day Post: 'मां' शब्द हर किसी के लिए बहुत ही भावुक शब्द है, खासकर ये उन लोगों को ज्यादा महसूस होता है जिनकी मां नहीं होती. उनमें से एक संजय दत्त भी हैं जिनकी मां कई सालों पहले उन्हें छोड़कर चली गईं. संजू बाबा आज भी अपनी मां को याद करते हैं और 'मदर्स डे' के खास मौके पर संजय दत्त ने एक बार भी मां नरगिस को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है. साथ ही उन्होंने अपनी मां की एक सीख बताई जिसे वो आज भी फॉलो करते हैं.
संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त के बेटे थे और अपनी मां के लाडले रहे हैं. संजू अपने जीवन की हर याद को पीछे छोड़ आए हैं लेकिन मां की हर बात उनके जहन में आज भी ताजा है.
संजय दत्त ने 'मदर्स डे' पर किया मां को याद
'मदर्स डे' पर संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस की खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट लिखा, 'उस महिला को मदर्स डे विश कर रहा हूं जिसने मुझे बेहिसाब प्यार करना सीखाया और दयालु बनकर जिंदगी कैसे जीनी है ये सीखाया. आपकी आत्मा हमेशा प्यार बनकर मेरे दिल में जिंदा रहती है, जिसे मैं अपने साथ रखता हूं. मॉम...थैंक्यू फॉर एवरितिंग, लव यू.'
View this post on Instagram
नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे हैं जिसमें से संजय दत्त सबसे बड़े हैं. उनके बाद दो बेटियां भी हैं. संजय दत्त अपनी बहनों, बेटियों और वाइफ के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. संजय दत्त का एक ही बेटा है और दो बेटियां हैं. संजय दत्त हमेशा अपनी मां नरगिस के करीब रहे हैं, उन्होंने अपने इंटरव्यूज में भी कई बार इस बात का जिक्र किया है.
बता दें, 3 मई 1981 को नरगिस का निधन मुंबई के एक अस्पताल में हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अग्नाशय में कैंसर हो गया था. उनका इलाज अमेरिका में काफी समय तक चला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नरगिस की याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना हुई थी.
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande का डांस देख यूजर्स ने उड़ाया मेंटल हेल्थ का मजाक, भड़कीं एक्ट्रेस ने यूं दिया ट्रोल्स को जवाब