Sanjay Dutt बरसों पहले जेल गए थे, अब मिली ऐसी 'सजा', सुनकर भड़क गए एक्टर
Sanjay Dutt Angry On UK Government: संजय दत्त हाल ही में यूके सरकार पर जमकर बरसे हैं. दरअसल उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग में जाने के लिए वीजा लगाया था, जो कि रिजेक्ट कर दिया गया है.
Sanjay Dutt Angry On UK Government: संजय दत्त इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में हैं. साथ ही एपी ढिल्लों और सलमान खान के साथ ओल्ड मनी में नजर आए हैं. आज ही इस फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है, जिसमें संजय दत्त छा गए हैं. लेकिन इसके अलावा संजय दत्त ने अब यूके सरकार पर नाराजगी जताई है. अब नाराजगी जताने की वजह भी काफी अहम है. चलिए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है.
सन ऑफ सरदार में नहीं दिखेंगे संजय
साल 2012 में आई संजय दत्त की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल बनने जा रहा है. लेकिन खबर है कि इस फिल्म में संजय दत्त नजर नहीं आएंगे. दरअसल यूके सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया है. हालांकि यूके सरकार कई बार संजय दत्त का वीजा रद्द कर चुकी है. लेकिन अब इस बात पर अभिनेता का जमकर गुस्सा फूटा है. संजय दत्त का कहना है कि यूके सरकार ने अनुचित तरीके से काम किया है.
View this post on Instagram
क्यों रद्द होता है संजय दत्त का वीजा
दरअसल संजय दत्त को 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उनको पांच साल की सजा सुनाई गई थी. इसी के चलते अब संजय दत्त का यूके का वीजा अप्रूव नहीं किया जाता है. सन ऑफ सरदार 2 के लिए भी उन्होंने वीजा अप्लाई किया था, लेकिन वह अप्रूव नहीं हो सका है. इसपर अभिनेता कहना है कि अब यूके सरकार को एक महीने के बाद कानून की याद आई है.
क्या बोले संजय दत्त
संजय दत्त ने कहा ‘उन्होंने मुझे शुरुआत में वीजा दिया. यूनाइटेड किंगडम में सब कुछ तैयार था. फिर एक महीने बाद आप मेरा वीजा रद्द कर रहे हैं. मैंने आपको सभी कागजात और सब कुछ दे दिया था. फिर आपने मुझे पहले वीजा क्यों दिया? तब आपको मुझे वीजा नहीं देना चाहिए था. अब आपको कानून समझने में एक महीना कैसे लग गया?’
खबर तो यह भी है कि इस फिल्म में संजय दत्त की जगह अब रवि किशन को ले लिया गया है और फिल्म में संजय दत्त केवल कैमियो रोल में नजर आएंगे. हालांकि इस बदलाव के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: इन फिल्मों-सीरीज में पार हुईं बेशर्मी की सारी हदें, घरवालों से छुपकर ही देखें, नेटफ्लिक्स पर हैं मौजूद