Sanjay Dutt Bedroom Scene: एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने खुद को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उनके इस किस्से में संजय दत्त भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके कोएक्टर संजय ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'मिशन कश्मीर' में एक सीन को शूट करने के दौरान कंफर्टेबल फील कराया था. उन्होंने ये भी बताया कि इस सीन को यूनिट ने 'बेडरूम सीन' का नाम दिया था.


सोनाली कुलकर्णी उस दौरान इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं. और उनके हेयरड्रेसर ने उनसे पूछा था कि क्या एक्ट्रेस ने उस सीन के लिए वैक्सिंग करा ली है. सोनाली ने कहा कि ये सुनकर वो काफी घबरा गई थीं. सोनाली हेयरड्रेसर के सवाल से कन्फ्यूज भी हो गईं और डर भी गईं.






सोनाली कुलकर्णी ने याद किया मिशन कश्मीर वाला किस्सा


सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान सोनाली ने बताया, ''फिल्म में एक सीन था जिसे हर कोई 'बेडरूम सीन' कह रहा था. इसे नाम देने की जरूरत नहीं थी लेकिन उस समय लोग यही कहते थे. मेरे कॉस्ट्यूम बदलने के बाद हेयरड्रेसर ने पूछा कि क्या तुमने वैक्सिंग की है. मैं चौंक गई और घबरा गई. मैंने कहा कि शायद मैं किया है. मैं इतना घबरा रही थी कि मैं कंसंट्रेट भी नहीं कर पा रही थी. मेरे होंठ और हाथ कांप रहे थे.''


सोनाली कहती हैं- फिल्म के इस सीन में संजय दत्त मुझसे कहते हैं कि आज अल्ताफ ने मुझे अब्बा कहा है, और इसके जवाब में सोनाली कहती हैं कि मुझे पहले भी अम्मी कहा है. इस बातचीत के दौरान पति-पत्नी के किरदार गले मिलते हैं. और सीन खत्म हो जाता है.


जब संजय दत्त ने कहा-सिर्फ हग करना है


सोनाली ने बताया कि - लेकिन इसके लिए मैं इतनी नर्वस हो गई कि कभी गाउन सही करूं कभी उठूं कभी बैठूं. ये सब देखकर संजय दत्त ने मुझे अपने पास बुलाया. और उन्होंने कहा इसमें किस भी नहीं है, सिर्फ दो डायलॉग्स हैं और हग करना है. 


इसके बाद संजय दत्त ने सोनाली से ये भी कहा, ''मैं नर्वस हूं और अब अगर तुम भी इस तरह से नर्वस होगी तो सीन नहीं हो पाएगा बेटा. इसलिए सिर्फ रिलैक्स करो. सोनाली ने संजय दत्त के बारे में ये किस्सा शेयर करते हुए कहा कि वो बहुत ज्यादा क्यूट हैं.


सोनाली कुलकर्णी ने ऋतिक रोशन और संजय दत्त के साथ मिशन कश्मीर के अलावा फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है में भी काम किया था.


और पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 टिक पाएगी 'सिंघम अगेन' के सामने? जानें क्या कहते हैं Kartik Aaryan की 5 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े