अपने ऊपर बन रही बायोपिक में खुद के प्रेम संबंध दिखाए जाने के बारे में यह बोलें संजू बाबा!
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपने ऊपर बन रही बायोपिक पर कहा है कि उम्मीद करता हूं कि मेरे प्रेम संबंध फिल्म में नहीं दिखाए गए हों. संजय अपनी बायोपिक पर बात करते हुए आगे कहते हैं, “फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी को उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बताया है, लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि फिल्म में उनके प्रेम संबंधों को नहीं दिखाया गया हो.”
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में संजय दत्त के साथ काम कर चुके हिरानी, संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
वहीं यह पूछे जाने पर, कि क्या फिल्म में उनके प्रेम संबंध दिखाए जाएंगे, इस सवाल के जवाब में दत्त ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा कुछ नहीं दिखाया जाएगा, बाकी सब राजू पर निर्भर करता है.’'
दरअसल संजय ने यह बातें अपनी आने वाली फिल्म ‘भूमि’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कही. ‘भूमि’ को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 22 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको यह भी बताते चलें कि ‘भूमि’ में संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी और शरद केलकर मुख्य किरदार में हैं. वहीं संजय की बायोपिक पर बन रही ‘दत्त’ अगले साल रिलीज होगी.