Rishi Kapoor Sanjay Dutt Fight: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बॉन्डिंग हमेशा शानदार रही थी. हालांकि, बीच में एक समय ऐसा आया था जब ऋषि कपूर और संजय दत्त के बीच एक कन्फ्यूजन के चलते तनातनी होने वाली थी. ऋषि कपूर जिन्हें प्यार से ‘चिंटू जी’ भी कहते हैं अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फ़िर भी एक्टर से जुड़ा यह किस्सा आज भी फेमस है. कहते हैं कि एक एक्ट्रेस के चलते यह सबकुछ होने वाला था.


किस्सा कुछ यूं है कि संजय दत्त और टीना मुनीम (Tina Munim) के बीच नजदीकियां थीं और कहते हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद भी करते थे. इस बीच टीना मुनीम की साल 1980 में ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म ‘कर्ज’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के ठीक एक साल बाद 1981 में संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ (Rocky) रिलीज हुई थी. इस बीच कहीं से यह अफवाह फ़ैल गई कि ऋषि कपूर और टीना मुनीम के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. 




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी बात से आग बबूला होकर एक रात शराब के नशे में धुत्त संजय दत्त अपने साथ गुलशन ग्रोवर को लेकर ऋषि कपूर को पीटने निकले थे. संजय दत्त को पूरा यकीन था कि ऋषि जी और टीना के बीच कुछ चल रहा है.




हालांकि, ऋषि कपूर की किस्मत अच्छी थी जो उन्हें रास्ते में नीतू कपूर मिल गईं और उन्होंने संजय दत्त और गुलशन ग्रोवर को समझाया कि जैसा वे दोनों सोच रहे हैं वैसा कुछ नहीं है. बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लड़ते हुए ऋषि कपूर का निधन हो गया था.


जब Rajesh Khanna से रिश्ता टूटने के बाद बोली थीं डिंपल, 'ये सोचना भी मत मैं उनके खिलाफ कुछ गलत कहूंगी'


9 साल की उम्र से सिंगिंग करने वाली Asha Bhosle 12000 गाने गा चुकीं, 6 साल छोटे आरडी बर्मन से की थी दूसरी शादी