जब Sanjay Dutt की बेटी ने ‘पापा’ की जगह कह दिया था ‘अंकल’, पहली पत्नी पर भड़क गए थे संजू बाबा!
Sanjay Dutt Angry: जब संजय ऋचा और बेटी त्रिशाला से मिले तो बेटी ने उन्हें पापा की जगह अंकल कह दिया.
![जब Sanjay Dutt की बेटी ने ‘पापा’ की जगह कह दिया था ‘अंकल’, पहली पत्नी पर भड़क गए थे संजू बाबा! Sanjay Dutt was miffed with first wife Richa Sharma when daughter called him Uncle Not Dad जब Sanjay Dutt की बेटी ने ‘पापा’ की जगह कह दिया था ‘अंकल’, पहली पत्नी पर भड़क गए थे संजू बाबा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/6070c70677d518982082e8f9c6539f491662696218336145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Dutt Bonding With First Wife Richa: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. खासकर उन्होंने पर्सनल लाइफ में तो बहुत ही ज्यादा अप और डाउन देखा है. संजय दत्त ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की थी जो कि न्यूयॉर्क में रहती थीं. संजय ने पहली बार ऋचा को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान देखा था और वह उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे. ऋचा भी संजय को पसंद करने लगी थीं और फिर दोनों ने घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली थी.
इसके बाद दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम त्रिशाला (Trishala) रखा गया. संजय अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश थे लेकिन तभी उन्हें मालूम चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर है. ऋचा की तबियत खराब रहने लगी और वह मुंबई से वापस अमेरिका चली गयीं ताकि अपना इलाज करवा पायें. इधर संजय फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए और बीच बीच में समय निकालकर ऋचा से मिलने अमेरिका जाते रहते थे लेकिन ये सिलसिला ज्यादा लम्बा नहीं चला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय ने ऋचा को टाइम देना कम कर दिया और इसी दौरान उनकी नजदीकियां माधुरी दीक्षित से भी बढ़ने लगी.ऋचा को जब इस बात की भनक लगी तो वो इलाज छोड़कर अपनी बेटी के साथ इंडिया आ गयीं. यहां भी संजय उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रिसीव करने तक नहीं पहुंचे. आख़िरकार जब संजय ऋचा और बेटी त्रिशाला से मिले तो बेटी ने उन्हें पापा की जगह अंकल कह दिया.
बताया जाता है कि ये बात सुनकर संजय काफी गुस्सा हो गए थे कि ऋचा बेटी को गलत बातें सिखा रही हैं. बहरहाल, बीमारी से लड़ते हुए ऋचा ने 1996 में दम तोड़ दिया था और इसके बाद बेटी त्रिशाला की परवरिश उनके नाना-नानी ने की. त्रिशाला अभी भी न्यूयॉर्क में ही रहती हैं. संजय समय-समय पर उनसे मिलने वहां जाते रहते हैं. त्रिशाला संजय की तीसरी पत्नी मान्यता से बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है इस एक्ट्रेस की कहानी, एक्सीडेंट के चलते पैर कटा लेकिन नहीं मानी थी हार!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)