Sanjay Dutt Was First Choice: प्रभास की फिल्म बाहुबली (Bahubali) तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म का पहला पार्ट 2015 में आया था और आते ही ये फिल्म छा गई थी. बाहुबली को लेकर फैंस में इतना बज हो गया था कि हर कोई इसे देखने के बाद हर कोई कह रहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.इस फिल्म को लेकर आज भी लोगों में बहुत क्रेज है. ये फिल्म पहले तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी उसके बाद इसे हिंदी में डब करके पैन इंडिया रिलीज किया गया था. इसके बाद से फिल्म ने कई रिकॉऱ् अपने नाम कर लिए थे. फिल्म में सत्यराज ने कटप्पा का किरदार निभाया था. पर क्या आपको पता है वो फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. कटप्पा के साथ संजय दत्त मेकर्स की पहली पसंद थे.
बाहुबली को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को राजामौली के पिता विजेंन्द्र प्रसाद ने लिखा था उन्होंने ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि संजय दत्त कटप्पा के किरदार के लिए पहली पसंद थे.
जेल में नहीं होते तो बनते कटप्पा
वी विजेंद्र प्रसाद से 2020 में रेडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया था प्रभास शुरू से ही बाहुबली के किरदार के लिए पहली पसंद थे लेकिन उन्होंने कटप्पा का किरदार संजय दत्त को रखकर लिखा था. उन्होंने कहा- 'कटप्पा के रोल के लिए हमारे दिमाग में सिर्फ संजय दत्त थे लेकिन वो उस समय जेल में थे जिसकी वजह से ये होना बहुत मुश्किल था. इसलिए संजय दत्त के बाद हमारे दूसरे ऑप्शन सत्यराज थे.'
ऐसे लिखी गई कहानी
विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे ने किया था उन्हें प्रभास के साथ एक फिल्म बनानी है. फिर कहानी लिखी गई. उन्होंने कहा- 'एसएस राजामौली ने कहा मुझे एक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म चाहिए, जिसमें एक्शन सीन्स हो. साथ ही उन्होंने कहा-महिला किरदार भी पुरुष की तरह शक्तिशाली हों. साथ ही फिल्म में कुछ नेगेटिव कलाकार भी हो.'
बता दें 2015 में बाहुबली का पहला पार्ट बाहुबली द बिगनिंग आई थी. उसके बाद 2017 में बाहुबली द कंक्लुजन आई थी. जिसमें बताया गया था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.