जब दो दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, उठकर नौकर से तुरंत मांगी थी ये चीज, फिर 'संजू बाबा' संग हुआ था कुछ ऐसा
Sanjay Dutt: एक्टर संजय दत्त कभी नशे में चूर रहते थे. एक बार वे नशे की हालत में दो दिन तक सोते रहे. वे जब उठे तो उन्होंने अपने नौकर से खाना मांगा. इसके बाद उनका नौकर रोने लगा था.
![जब दो दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, उठकर नौकर से तुरंत मांगी थी ये चीज, फिर 'संजू बाबा' संग हुआ था कुछ ऐसा sanjay dutt when actor sleep two days asked food from servant then something like this happened जब दो दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, उठकर नौकर से तुरंत मांगी थी ये चीज, फिर 'संजू बाबा' संग हुआ था कुछ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/8de4a5866c1b6c31040eef1941b7a83b17217255698141064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Dutt: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर संजय दत्त अपनी एक्टिंग और फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. उनके कई अफेयर रहे हैं. जबकि एक्टर ने तीन-तीन शादी की है. संजय दत्त का नाम कई बार विवादों में भी जुड़ा है.
संजय दत्त बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है. उनके जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' ब्लॉकबस्टर रही थी. इसमें संजय दत्त की जिंदगी के कई अहम पहलूओं को दिखाया गया था. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि संजय दत्त कभी नशे में धुत रहते थे. एक बार तो नशे में वे दो दिन तक सोते रहे थे. बाद में जब वे उठे तो उन्होंने नौकर से खाना मांगा. लेकिन तब उनका नौकर रोने लगा था. आइए जानते है कि आखिर तब ऐसा क्या हुआ था.
जब संजय दत्त के सामने रोने लगा उनका नौकर
View this post on Instagram
संजय दत्त ने सालों तक नशा किया है. वे कभी ड्रग्स का सेवन करते थे. हालांकि वे अपनी इस लत को छुड़ाना भी चाहते थे. एक बार संजय दत्त ने खुद से जुड़े एक हैरान कर देने वाले किस्से का खुलासा एक्टर सलमान खान के शो 'दस का दम' पर किया था.
संजय ने बताया था कि, 'एक टाइम मैं सॉलिड नशा करके आया रूम में गया और सो गया. दिन का टाइम था 7-8 बजे मैं उठा तो भूख लगी थी. मैंने नौकर को बुलाया, बहुत पुराना नौकर था, मैंने कहा थोड़ा खाना दे दो तो वो रोने लगा. उसने कहा कि बाबा दो दिन के बाद तू खाना मांगा, मैंने कहा दो दिन बाद कहां कल रात मैं सोया था. बोला कल रात नहीं तू दो दिन पहले सोया था. मेरे को होश ही नहीं था. उस दिन मैंने डिसाइड किया कि मैं छोड़ दूंगा, जिंदगा का नशा. बेस्ट'.
लंग्स कैंसर से जूझ चुके हैं संजय दत्त
View this post on Instagram
संजय दत्त कभी नशे में चूर रहते थे. हालांकि एक्टर ने इस लत से खुद को दूर कर लिया था. लेकिन 'संजू बाबा' को लंग्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने घेर लिया था. हालांकि एक्टर ने अपना इलाज अमेरिका के न्यूयॉर्क में कराया था. अब वे बिलकुल फिट और स्वस्थ हैं.
OTT पर रिलीज होगी संजय की फिल्म 'घुड़चढ़ी'
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अब फिल्म 'घुड़चढ़ी' में रवीना टंडन के साथ नजर आने वाले हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि यह फिल्म जियो सिनेमा पर 9 अगस्त से स्ट्रीम होगी. इसमें एक्टर्स अरुणा ईरानी भी नजर आने वाली हैं. इसका डायरेक्शन बिनॉय गांधी ने किया है.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी संग किया था डेब्यू, सुपरस्टार का है बेटा, अब कैटरिंग का काम कर रहा है ये एक्टर, पहचाना क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)