संजय दत्त के ठीक होने के लिए दुआ कर रहे उनके दोस्त, बोले- तुम योद्धा हो जरूर जीतोगे
संजय दत्त भी कैंसर से ग्रस्त हैं. संजय दत्त को उनके लंग्स में कैंसर है और वो इसकी तीसरी स्टेज पर हैं.संजय दत्त के कैंसर पीड़ित होने की खबर सामने आते ही उनके लिए लगातार दुआओं और जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी मुश्किल साबित होता जा रहा है. इंडस्ट्री के दो नामी दिग्गजों को ऋषि कपूर और इरफान खान को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते खो चुकी है. अब इसी बीच खबर आई है कि संजय दत्त भी कैंसर से ग्रस्त हैं. संजय दत्त को उनके लंग्स में कैंसर है और वो इसकी तीसरी स्टेज पर हैं. संजय दत्त के कैंसर पीड़ित होने की खबर सामने आते ही उनके लिए लगातार दुआओं और जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने संजय दत्त के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ''बेहद परेशान और दुखी करने वाली खबर आई है कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर है. लेकिन वो पूरी जिंदगी एक फाइटर रहे हैं, मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं.''
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी संजय दत्त की जल्दी ठीक होने की कामना की. मनीषा कोइराला जो कि खुद भी कैंसर को मात दे चुकी हैं. उन्होंने लिखा, ''हमारे प्यारे बाबा यानी संजय दत्त की तबीयत के बारे में मिली जानकारी बेहद परेशान करने वाली है.लेकिन मैं जानती हूं कि तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. तुम जिंदगीभर परेशानियों से लड़ते आए हो और इससे उबरे भी हो. ये भी तुम्हारी एक नयी जीत साबित होगी. तुम्हारे लिए कामना करती हूं.''Such an upsetting n horrible news that @duttsanjay has been diagnosed of lung cancer..but then again he has been such a fighter all his life..here is wishing him a speedy recovery ???????? #prayersforspeedyrecovery #GetWellSoon ???? pic.twitter.com/uIwvqUIqZZ
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) August 12, 2020
Sadden to hear about your health challenge dear baba @duttsanjay .. but I know you are tougher !! There has been tremendous struggles in your life and you overcame them, this too shall be yet another win .. praying for your well-being ????????????????????????
— Manisha Koirala (@mkoirala) August 12, 2020
संजय ने फैंस की ये अपील
संजय दत्त ने अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी फालतू का अंदाजा ना लगाएं. आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा."