Alia Bhatt Pregnant: संजय दत्त ने रणबीर कपूर से कहा था- जल्दी से बच्चा पैदा करो और खुश रहो, विश हुई पूरी, आलिया भट्ट ने शेयर की गुड न्यूज
Alia Bhatt Pregnancy: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने गुड न्यूज शेयर की है. रणबीर को नसीहत देते हुए संजय दत्त ने कहा था- 'रणबीर जल्दी से बच्चे पैदा करो और खुश रहो.'
![Alia Bhatt Pregnant: संजय दत्त ने रणबीर कपूर से कहा था- जल्दी से बच्चा पैदा करो और खुश रहो, विश हुई पूरी, आलिया भट्ट ने शेयर की गुड न्यूज Sanjay Dutt wish for Ranbir Kapoor comes true, Alia Bhatt announce pregnancy Alia Bhatt Pregnant: संजय दत्त ने रणबीर कपूर से कहा था- जल्दी से बच्चा पैदा करो और खुश रहो, विश हुई पूरी, आलिया भट्ट ने शेयर की गुड न्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/de493ef8efeea03c15925ff85ac0a661_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Dutt Adviced Alia Bhatt-Ranbir Kapoor For Making Child: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने गुड न्यूज शेयर की है. दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आवर बेबी, कमिंग सून'. आलिया के इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अल्ट्रासाउंड की फोटो है. और साथ में एक और फोटो है जिसमें शेर, शेरनी और एक शेर का बच्चा है. कपल्स के गुड न्यूज शेयर करने के बाद लोगों को संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बात याद आ रही है.
दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की डेटिंग और शादी की खबरों के बीच जब संजय दत्त से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- क्या वो शादी करने जा रहे? अगर रणबीर शादी करने जा रहे हैं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. आलिया तो मेरे सामने ही पली-बढ़ी है. शादी एक कमिट्मेंट है जो वे आपस में कर रहे हैं. उन्हें उसे अच्छी तरह से निभाना चाहिए. रणबीर को नसीहत देते हुए संजय दत्त ने कहा था- 'रणबीर जल्दी से बच्चे पैदा करो और खुश रहो.'
View this post on Instagram
बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साल 2018 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के सेट पर मिले थे. इसी दौरान दोनों ने एक-दसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली थी. और अब शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की है. दोनों की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज (Brahmastra Release) होने के लिए तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)