ऐसे शुरू हुई थी संजय दत्त-माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी, सुभाष घई ने साइन करवाया था कॉन्ट्रेक्ट
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने 90 के दशक में कई फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की जोड़ी रील के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी हिट थी.
Madhuri Dixit-Sanjay Dutt Love Story: 90 के दशक में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने साजन, खलनायक और थानेदार जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी न रील लाइफ के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी हिट थी. वहीं, संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी हमेशा से अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे. वैसे तो संजू बाबा की लाइफ में बहुत सी लड़कियां आईं मगर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बात कुछ और ही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'थानेदार' की शूटिंग के दौरान दोनों-एक दूसरे के करीब आए. इतना ही नहीं एक बार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ये तक कह दिया था कि उन्हें अगर किसी एक्ट्रेस से शादी करनी हुई तो माधुरी (Madhuri Dixit) से करेंगे.
View this post on Instagram
वहीं, संजय और माधुरी ने फिल्म 'खलनायक' में भी काम किया था. भले ही फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ माधुरी की जोड़ी थी लेकिन एक्ट्रेस का दिल संजय दत्त के लिए धड़कता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दिनों दोनों की शादी की खबरें खूब सुर्खियों में थीं. ऐसे में फिल्म 'खलनायक' के डायरेक्टर सुभाष घई को डर सताने लगा कि कहीं, इन खबरों से फिल्म को नुकसान न हो जाए.
View this post on Instagram
इसी वजह से सुभाष घई ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित से एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था कि जब तक वो दोनों इस फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं कर लेंगे तब-तक वो शादी नहीं करेंगे. दरअसल, डायरेक्टर को डर सता रहा था कि अगर माधुरी और संजय की शादी हो गई तो लोगों का ध्यान फिल्म से हट जाए.
यह भी पढ़ेंः
जब Dilip Kumar की आंखों में आ गए थे Kadar Khan की वजह से आंसू, सुपरस्टार को माननी पड़ी थी ऐसी शर्त
Madhubala नहीं Nargis बनने वाली थीं 'सलीम की अनारकली', लेकिन आखिरी वक्त में ऐसे पलटी बाज़ी