(Source: Poll of Polls)
Prasthanam : राजनीतिक ड्रामा लेकर आए हैं संजय दत्त, देखने पहले Quick अंदाज में पढ़ें REVIEW
संजय दत्त स्टारर फिल्म 'प्रस्थानम' रिलीज हो चुकी है और इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अगर आप भी इस वीकेंड फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो क्विक अंदाज में जानें कैसी है फिल्म..
सत्ता और राजनीति की जंग तो सदियों से चलती आई है और जहां इंसान को हैवान बनते भी देखा गया है. देवकट्टा की फिल्म 'प्रस्थानम' इसी तर्क और जद्दोजेहद के इर्द गिर्द घूमती है. 'प्रस्थानम '2010 में आई तेलगु फिल्म की रेमक है जिसमें पावर हाउस एक्टर संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला, अली फैजल और सत्यदेव दुबे का अभिनय है. अगर आप भी इस वीकेंड फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो क्विक अंदाज में जानें कैसी है फिल्म..
कहानी
फिल्म की कहानी एम एल ए बलदेव प्रताप सिंह (संजय दत्त) और उनके परिवार के चारों ओर घूमती है .'प्रस्थानम' की कहानी का सेटअप उत्तर प्रदेश में है. बलदेव सिंह अपने सौतेले बेटे आयुष (अली फजल) को ही राजनीतिक वारिस बनाना चाहते हैं. कहीं न कहीं इसके पीछे का कारण ये है कि बलदेव सिंह का सौतेला भाई विवान (सत्यजीत दुबे) उनकी गद्दी के लायक नहीं है. पावर और गद्दी की लालच में कौन किस हद तक जाता है? बलदेव सिंह की पत्नी सरोज (मनीषा कोइराला) की जद्दोजेहद क्या है? इस परिवार में सभी कैसे अपने अंदर छिपी अच्छाई और बुराई से लड़ रहे हैं? फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. अब असल में सत्ता किसे मिलती है ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.
कैसी है फिल्म ?
फिल्म का फर्स्ट हाफ वीक है. दरअसल, इसमें इतने सारे किरदार हैं की उन्हें इस्टैब्लिश करते हुए काफी वक़्त जाया होता है. हालांकि सेकंड हाफ में फिल्म अपनी पकड़ बनाने में कामयाब नजर आती है. इंटरवल से पहले फिल्म में एक ट्विस्ट आता जहां से फिल्म दिलचस्प होती जाती है. 'हक दोगे तो रामायण होगी और छीनोगे तो महाभारत' फिल्म का ये डायलॉग इसकी कहानी को बेहतरीन तरीके से समझा जाता है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो संजय दत्त पूरी फिल्म में ज़बरदस्त अभिनय करते दिखे हैं. इस तरह का किरदार उनके लिए नया नहीं है लेकिन यही उनकी 'कालिंग कार्ड' है. संजय के अलावा अली फजल ने भी फिल्म में शानदार अभिनय किया है. सत्यजीत दुबे नये हैं मगर नेगेटिव भूमिका में उन्होंने फिल्म में अपनी छाप छोड़ी है. मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ चंकी पांडेय जैसे मंझे हुए कलाकारों ने फिल्म को उभरा है.
फिल्म की कहानी में कोई नयापन नहीं है. कई बार फ़िल्मी परदे पर हम यह देख चुके हैं मगर 'प्रस्थानम' को बेहद ख़ास बनाती है इनके कलाकारों का पवरफॉर्मन्स. 'प्रस्थानम' के साथ संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने निर्माता के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा है..इससे पहले उन्होंने मराठी फिल्म 'बाबा' बनाई थी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर