भतीजे की शादी में जमकर नाचे पापा संजय कपूर और बेटी शनाया, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा
Sanjay Kapoor Dance : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय कपूर ने ऋषि सुजान और वेदिका करनानी के सगाई फंक्शन में बेटी शनाया कपूर के साथ जमकर किया डांस.
![भतीजे की शादी में जमकर नाचे पापा संजय कपूर और बेटी शनाया, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा Sanjay Kapoor Dance with Daughter Shanaya Kapoor in Engagement Ceremony Watch Viral Video भतीजे की शादी में जमकर नाचे पापा संजय कपूर और बेटी शनाया, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/bca87ae653fa123da935b5c46da417db1671303129629462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Kapoor Dance On Engagement: कई फिल्मों (Films) में काम कर चुके संजय कपूर को बॉलीवुड (Bollywood) में अपने भाई अनिल कपूर (Anil Kapoor) की तरह सफलता नहीं मिल पाई लेकिन वो आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच संजय कपूर और उनकी बेटी ने शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने ऋषि सुजान और वेदिका करनानी के सगाई फंक्शन (Engagement Function) को दिल भरके एंजाय करने के साथ खूब डांस किया.
संजय कपूर का डांस हुआ वायरल
संजय कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ ऋषि सुजान और वेदिका करनानी के सगाई फंक्शन में शामिल हुए और इसी में एक्टर ने जमकर डांस किया. संजय के डांस करते हुए वीडियो को उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि 'उस कमरे में प्यार के सिवा और कुछ नहीं, लिखने के बाद उन्होंने लाल दिल की इमोजी भी शेयर की.'
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से संजय कपूर ढोल के सामने हाथ उठाकर अपने ही अंदाज में जबरदस्त तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर संजय कपूर ने सफेद कुर्ते के ऊपर ब्लैक कलर की बास्केट पहनी हुई है और वो पूरी मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शनाया कपूर ने दिखाया जलवा
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ उनकी बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपना जलवा दिखाने में कोई कमी नहीं रखी. शनाया ने भी अपने पिता के डांस को खूब एंजाय किया और इस खास मौके पर शनाया कपूर अपनी चमकीले कलर भूरे रंग की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. आपको बता दें कि शनाया कपूर बहुत जल्द करण जौहर (Karan Johar) की आने वाली फिल्म 'बेधड़ (Bedhadak)' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं.
'खुदी को कर बुलंद इतना...' पठान विवाद के बीच Shah Rukh Khan का ट्वीट वायरल, दे रहे थे सवालों का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)