Sanjay Kapoor Fall Down: फिल्म राजा से रातों रात स्टार बनने वाले संजय कपूर को बॉलीवुड (Bollywood) में वो सफलता नहीं मिल सकी जैसी कामयाबी उनके भाई अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बोनी कपूर को मिली. संजय कपूर ने फिल्म प्रेम (Prem) से अपने फिल्मी सफर को शुरू किया था. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू (Tabu) नज़र आईं थीं. फिल्म राजा में संजय कपूर के साथ माधुरी दीक्षित दिखाई दी थीं.
संजय कपूर का फिल्मी करियर
फिल्म राजा की सफलता के बाद संजय कपूर की कर्तव्य, बेकाबू, औजार, मोहब्बत और सोच जैसी फिल्में आईं, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. रातों-रात स्टार बनने वाले संजय कपूर को उसके बाद एक भी हिट फिल्म नसीब नहीं हुई. इसके बाद संजय कपूर को कुछ रोल ऑफर हुए, लेकिन उन फिल्मों में उनकी निगेटिव भूमिका थी. फिल्म कयामत में उनके निगेटिव किरदार को काफी तारीफ मिली.
तेरे नाम को किया इंकार
फिल्म तेरे नाम सलमान खान के करियर की बहुत शानदार फिल्म मानी जाती है. लेकिन काफी कम लोगों को ये बात पता होगी कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद संजय कपूर ही थे. उनके इंकार के बाद ये फिल्म सलमान खान ने की और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही.
टेलीविजन में कदम
फिल्मों में खास कमाल न कर पाने के बाद संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने टेलीविजन की तरफ रुख किया. उन्होंने करिश्मा: ए मिरेकल डेस्टिनी (Karishma: A Miracle of Destiny) में काम किया. वर्तमान में संजय कपूर ओटीटी पर अच्छा काम कर रहे हैं. द गॉन गेम (The Gone Game), द लास्ट ऑर (The Last Hour) और द फेम गेम (The Fame Game) जैसे शो में उन्होंने काफी तारीफें बटोरी हैं. इसके साथ उन्होंने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अभिनीत फिल्म तेवर (Tevar) का भी निर्माण किया.
सलमान को बिगड़ैल और अक्खड़ मानते थे Aamir Khan, फिर कैसे हुई दोस्ती? जानें पूरा वाकया