दुबई: श्रीदेवी के देवर और अभिनेता संजय कपूर ने कहा कि इस दिग्गज अभिनेत्री के आकस्मिक निधन से पूरा परिवार स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी को इससे पहले दिल से जुड़ी कभी कोई शिकायत नहीं हुई. बीते शनिवार को रात लगभग 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से 54 साल की अभिनेत्री का निधन हो गया था.


बीते रविवार सुबह को दुबई पहुंचे संजय कपूर ने खलीज टाइम्स से कहा कि घटना के समय वो होटल के कमरे में थीं. उन्होंने कहा, "हम स्तब्ध हैं. इससे पहले उन्हें कभी दिल में समस्या नहीं हुई." अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं. बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उस समय मुंबई में थीं.


अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर दुबई से विशेष विमान से आज दोपहर को मुंबई लाया जाएगा. चार साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'खुदा गवाह' जैसी हिंदी और अन्य भाषाओं की कई फिल्मों में अदाकारी करने के लिए जाना जाता है.


'पद्मश्री' अभिनेत्री ने 15 साल बाद 2012 में 'इंग्लिश विग्लिश' से बॉलीवुड में फिर एक बार वापसी की थी. उनकी अंतिम फिल्म 'मॉम' 2017 में आई थी.


यहां भी पढ़ें: 

यहां देखें हिंदुस्तान की सरजमीं पर श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें

श्रीदेवी के निधन के बाद मुंबई लौटे सौतेले बेटे अर्जुन कपूर, ऐसे थे दोनों के रिश्ते

हार्ट अटैक के बाद बाथरूम में गिर पड़ी थीं श्रीदेवी, दुबई में हो रहा है पोस्टमार्टम

अनिल अंबानी के विमान से भारत लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

श्रीदेवी की मौत के बाद बेटी जाह्नवी और खुशी से मिलने पहुंचीं रेखा