Celebrities Carried Mother Surname: अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने नाम के पीछे पिता का सरनेम लगाते हैं. आमतौर पर यही होता है और ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं. लेकिन बॉलीवुड के कुछ सितारों ने इस प्रथा को तोड़ा है और अपने नाम के साथ अपने पिता का नहीं बल्कि मां का सरनेम लगाया है. मां के साथ लगाव हर किसी का होता है लेकिन इन सितारों का लगाव कुछ अलग ही है.
पिता का सरनेम कैरी करते हुए आपने हर किसी को देखा होगा लेकिन यहां बताए जा रहे कुछ सितारे अपनी मां का सरनेम अपने नाम के आगे लगाते हैं. इसके पीछे की वजह उनका अपनी मां से अटूट लगाव और प्रेम है..
संजय लीला भंसाली
बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर संजय लीला भंसाली ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. हाल ही में इनकी वेब सीरीज 'हीरामंडी' आई जो ओटीटी पर छा गई. संजय की मां का नाम लीला है और वो अपनी मां का नाम अपने साथ हमेशा लिखते भी हैं.
अदिती राव हैदरी
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी अपने बेमिसाल अभिनय के लिए जानी जाती हैं. अदिती ने अपने पिता का सरनेम भी कैरी किया है और मां का सरनेम भी लगाया है. अदिती के पिता एहसान हैदरी और मां का नाम विद्या राव है.
रिया सेन
बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस मुनमुन सेन की दो बेटियां रिया और रायमा सेन हैं. रिया सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और उनकी बहन ने भी कुछ हिंदी तो कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. रिया और रायमा दोनों ही अपनी मां का सरनेम ही कैरी करती हैं.
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को कौन नहीं जानता. आज भले ही वो फिल्मों में पूरी तरह एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनके चर्चे होते रहते हैं. मल्लिका के पिता का नाम मुकेश कुमार लांबा है और मां का नाम संतोष शेरावत, वहीं मल्लिका भी अपना सरनेम मां के सरनेम पर लगाती हैं.
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी पर पहली बार बोले Vicky Kaushal, सवाल पर ऐसा था एक्टर का रिएक्शन