संजय लीला भंसाली यानी हिंदी सिनेमा के सबसे शानदार डायरेक्टर. इनकी फिल्मों का हिस्सा बनना भला किस कलाकार का सपना नहीं होगा. इंडस्ट्री में इन्हें एक लंबा अरसा हो चुका है और अरसे में आती है इनकी कोई फिल्म लेकिन जब भी आती है कमाल कर जाती है. हम दिल दे चुके सनम, देवदास, सावंरिया, ब्लैक, गुजारिश, राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी. भंसाली की बनाई इन सभी फिल्मों में एक बात कॉमन है वो है प्यार. एक लड़के का एक लड़की तो कभी किसी का अपनी जिंदगी से. किसी का अपनी मौत से. 


लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्दे पर इतना प्यार बांटने वाले संजय लीला भंसाली जिंदगी में अभी भी प्यार तलाश रहे हैं और 59 साल के हो चुके भंसाली को अब तक प्यार नहीं मिला है. उनका मानना है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. प्यार 49की उम्र में भी हो सकता है और 85 की उम्र में भी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जिंदगी में एक बार प्यार ने दस्तक दी थी और उनके नाम के साथ जुड़ा था मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट का नाम.




हम दिल दे चुके सनम में गाना किया था कोरियाग्राफ
वैभवी मर्चेंट ने अपने कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से ही की थी. फिल्म का ढोल बाजे गाना वैभवी ने कोरियोग्राफ किया था. इसके बाद वैभवी ने भंसाली की फिल्म देवदास की कोरियोग्राफी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में साथ काम करने के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकिया बढ़ीं और ये खबरें तब पुख्ता हो गईं जब सांवरिया फिल्म के प्रीमियर पर संजय लीला भंसाली वैभवी मर्चेंट के साथ पहुंचे. कुछ ही समय बाद दोनों की शादी की खबरें आने लगीं.


होते होते रह गई शादी?
उस वक्त मीडिया में इनका रिश्ता हेडलाइन बना. कहा गया कि शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों की मंगनी भी हो चुकी है और बस शहनाई बजने ही वाली है लेकिन कुछ ही समय बाद खबर आई कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला ले लिया है. खबरें हैरान करने वाली थी लेकिन सच्चाई किसी को नहीं मालूम थी. आज भी संजय लीला भंसाली और वैभवी मर्चेंट के अधूरे प्यार के किस्से खूब कहे जाते हैं. लेकिन आज तक ना भंसाली ने शादी की है और ना ही वैभवी ने. दोनों ही प्यार का इंतजार कर रहे हैं.  


ये भी पढ़ेंः रेशमा पठानः बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन जिन्होंने हेमा मालिनी से श्रीदेवी तक के लिए किए खतरनाक स्टंट, इन पर बन चुकी बायोपिक


ये भी पढ़ेंः इंडिया की जीत पर कपड़े उतारने का वादा तो लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन!...विवादों से भरा है पूनम पांडे का जीवन