'इंशाअल्लाह' के बाद अब भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नज़र आएंगी आलिया भट्ट
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. फिल्म का नाम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है और इसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.
!['इंशाअल्लाह' के बाद अब भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नज़र आएंगी आलिया भट्ट Sanjay Leela Bhansali announces his new film Gangu bai Kathiawadi Stars Alia Bhatt in title role 'इंशाअल्लाह' के बाद अब भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नज़र आएंगी आलिया भट्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/16165557/alia-b-hatt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऐसा लग रहा है कि दीपिका के बाद आलिया भट्ट अब बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फेवरिट हो गई हैं. 'इंशाअल्लाह' के बाद अब लगातार दूसरी बार भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए साइन किया है.
आज ही इस फिल्म का ऐलान हुआ है. पिछले कुछ दिनों में आलिया भट्ट कई बार भंसाली के ऑफिस के बाहर नज़र आईं थीं और तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये अभिनेत्री कोई बड़ा प्रोजेक्ट साइन करने वाली हैं.
फिल्म किस बारे में इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
इस फिल्म को पेन इंडिया और भंसाली प्रोडक्शन प्रोड्यूस करेगा. इस फिल्म के ऐलान के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी फाइनल कर दी गई है. ये फिल्म 11 सितंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट के पास 'इंशाअल्लाह' भी है जिसमें पहले सलमान खान नज़र आने वाले थे. बाद में सलमान ने ये फिल्म छोड़ दी और इसे अभी होल्ड पर रखा गया है. ऐसी रिपोर्ट्स आईं थी कि भंसाली की फिल्म में सलमान खान कुछ बदलाव चाहते थे और इस वजह से विवाद हुआ. बाद में सलमान ने फिल्म छोड़ दी.
आलिया भट्ट की बाकी फिल्मों की बात करें तो ये एक्ट्रेस ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने बनाया है जिसमें आलिया के साथ रणबीर कपूर दिखेंगे. इसके अलावा आलिया फिल्म सड़क 2 और तख्त में भी दिखेंगी.
VIDEO: सास, बहू और साजिश (16.10.2019): देखिए टीवी की दुनिया की मनोरंजक खबरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)