सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में आज हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम फ़िल्मनिर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे. फ़िल्म 'रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर पुलिस पुछताछ करने पुलिस ने उन्हें समन भेजा था. जिसके मंज़ूर करते हुए संजय लीला भंसाली सोमवार दोपहर 12.30 बजे अपना लीगल टीम के साथ बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे.


पुलिस को जानकारी मिली है कि ये फ़िल्म रामलीला और बाजीराव मस्तानी सुशांत को ऑफ़र होनी थी लेकिन प्रोडक्शन हाउस के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के चलते सुशांत ये फ़िल्में नहीं कर सके. इस जानकारी में कितनी सच्चाई है और क्या वाक़ई में सुशांत के डिप्रेशन में जाने की शुरुआत ये दो फ़िल्मों को ना कर पाने की वजह से हुई थी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए ही पुलिस ने संजय लीला भंसाली को पुछताछ के लिए तलब किया है. भंसाली के बयान में आने वाली जानकारियों के आधार पर ही पुलिस की आगे की जांच की दिशा तय होगी.


वहीं, पुलिस भंसाली से सुशांत के इंडस्ट्री में लोगों से संबंध, तनाव और रिश्तों के बारे में भी पुछताछ करेगी ताकि कोई ठोस जानकारी सुशांत की मौत के मामले में मिल सके. इस मामले में संजय लीला भंसाली 29वे शख़्स होंगे जिनका बयान दर्ज किया गया है.





पुलिस को जानकारी मिली है कि संजय लीला भंसाली सुशांत सिंह राजपूत को फ़िल्म बाजीराव मस्तानी और रामलीला में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हुए कॉनट्रैक्ट के कारण सुशांत को ये फिल्म नहीं मिल सकी. और इसीलिए सुशांत और प्रोडक्शन हाउस के रिश्ते में तनाव निर्माण हुआ क्योंकि सुशांत ये फ़िल्म करना चाहते थे लेकिन प्रोडक्शन हाउस उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ नहीं किया.

कुछ सूत्रों ने पुलिस को सूचित किया कि प्रोडक्शन हाउस के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बाद, फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों ने सुशांत को अकेला करने की लगातार कोशिश की जिससे सुशांत को फ़िल्में मिलना भी मुश्किल हो गया था. लेकिन सुशांत ने अपने अभिनय और मेहनत के दम पर 'एम एस धोनी' जैसी बड़ी फ़िल्में की जिसके बाद भी सुशांत की मुश्किलें कम नहीं हुई.





सुशांत ने इस प्रोडक्शन हाउस में काम ना करने के लिए भी अपनी कुछ नज़दीकी हीरोइन को भी कहा था. इसलिए पुलिस संजय लीला भंसाली से पूछताछ करने जा रही है ताकि ये पता चल सके कि इस जानकारी में कितना सच है और कितना झूठ.


सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की पुलिस जांच दिन-ब-दिन गहराती जा रही है. इस संबंध में अब तक 28 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और उनके बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं.





पुलिस ने यशराज फिल्मज की कर्ताधर्ता कास्टिंग डिरेकटर शानू शर्मा से भी पूछताछ की है वहीं यशराज के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी तहक़ीक़ात जारी है. बताया जा रहा है जब सुशांत को रामलीला और बाज़ीराव मस्तानी ऑफ़र की गई थी तब सुशांत यशराज फिल्मज की ही पानी फ़िल्म पर काम कर रहे थे जो कभी बन नहीं सकी. पुलिस इस मामले में पानी फ़िल्म के डिरेकटर शेखर कपूर से भी पूछताछ करेगी.


इनके अलावा अब तक दर्ज किए गए बयानों में सुशांत के परिवार, उनके दोस्तों, साथ ही उनके दोस्तों और फिल्म उद्योग में सह-कलाकारों के जवाब शामिल हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने अवसाद के कारण आत्महत्या कर ली लेकिन मुंबई पुलिस फिलहाल उनके अवसाद के कारणों की जांच कर रही है.