चॉल में बिताया बचपन, साड़ी में फॉल लगाकर किया गुजारा, आज बॉलीवुड पर राज करता है ये मशहूर डायरेक्टर
Pehchan Kaun: आज हम आपको एक ऐसे फिल्ममेकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सालों से इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं. लेकिन एक समय था जब ये डायरेक्टर साड़ी में फॉल लगाकर अपना गुजारा करता था.
![चॉल में बिताया बचपन, साड़ी में फॉल लगाकर किया गुजारा, आज बॉलीवुड पर राज करता है ये मशहूर डायरेक्टर sanjay leela bhansali birthday special know unknown facts about director struggle चॉल में बिताया बचपन, साड़ी में फॉल लगाकर किया गुजारा, आज बॉलीवुड पर राज करता है ये मशहूर डायरेक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/67a62f22d86b50b1de0e558f6cdcc4b71708742890407851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pehchan Kaun: आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसे मंझे हुए डायरेक्टर से रूबरू करवाने जा रहें, जिन्होंने फिल्मों की पूरी परिभाषा ही पलटकर कर दी है. वे एक ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिनकी फिल्म बनने से पहले ही सुपरहिट साबित हो जाती है. इंडस्ट्री का बड़े से बड़ा एक्टर इनकी फिल्मों में काम करने के लिए बेताब रहता है.
पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया
33 साल से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे इस फिल्ममेकर ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो उनके करियर में 'मील का पत्थर' साबित हुईं हैं. डायरेक्टर ने ढेर सारे नेशनल अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. वहीं साल 2015 में इस डायरेक्टर को पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. बता दें कि बतौर एडिटर अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस फिल्ममेकर को असली पहचान सलमान खान की फिल्म से मिली थी. इसके बाद फिर उन्होंने कभी दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा.
सलमान खान की फिल्म से मिली पहचान
अगर आप अभी भी पहचान नहीं पाए तो हम आपको बता दें कि यहां बात मशहूर फिल्ममेकर संजय लीली भंसाली की हो रही है. साल 1996 में 'खामोशी- द म्यूजिकल' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले भंसाली ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'बाजीराव मस्तानी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर इतिहास रच दिया.
चॉल में बिताया बचपन
वहीं भले ही आज संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम है, लेकिन इस कामयाबी तक का उनका ये सफर आसान नहीं था. डायरेक्टर ने अपना बचपन बेहद गरीबी में बिताया है. काफी कम लोगों को ये बात पता है कि भंसाली अपने परिवार के साथ मुंबई के चॉल में रहा करते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने सीमी ग्रेवाल के शो पर किया था.
साड़ी में फॉल लगाकर किया गुजारा
भंसाली ने बताया कि उन्होंने गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है. वे और उनकी बहन माता-पिता के साथ एक चॉल में रहा करते थे. तब घर का सारा खर्चा उनकी मां चलाती थीं. इसके लिए वे सिलाई करती थीं. वहीं तब भंसाली साड़ियों में फॉल भी लगाया करते थे. साड़ी के फॉल लगाने के उन्हें कुछ पैसे मिलते थे, जिनसे उनका गुजारा हो जाया करता था. वहीं डायरेक्टर ने ये भी बताया कि उनकी मां एक अच्छी डांसर भी थीं.
वहीं इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज के साथ वे जल्ह ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं.
पहुंचते ही मीडिया को बांटी मिठाई,अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्टर की दुल्हन रकुल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)