कभी मारपीट तो कभी सेट पर तोड़फोड़, विवादों में रहीं संजय लीला भंसाली की ये फिल्में
बॉलीवुड में लोग उनकी काबिलियत की कसमें खाते हैं, लेकिन उनका विरोध करने वालों की भी कमी नहीं. बात हो रही है संजय लीला भंसारी की. आइए रूबरू होते हैं भंसाली की उन फिल्मों से, जो विवादों में फंसीं.
![कभी मारपीट तो कभी सेट पर तोड़फोड़, विवादों में रहीं संजय लीला भंसाली की ये फिल्में Sanjay Leela Bhansali Controversy Movies Gangubai Kathiawadi Padmavati Ram Leela More कभी मारपीट तो कभी सेट पर तोड़फोड़, विवादों में रहीं संजय लीला भंसाली की ये फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/7477bd5f2f335df9d8109ee46dea71951677179761539656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Leela Bhansali Controversy : 24 फरवरी 1964 के दिन मुंबई में जन्मे संजय लीला भंसाली अपनी मां के बेहद करीब हैं. उनकी मां का नाम लीला था. कहा जाता है कि मां की याद में ही उन्होंने अपने नाम में लीला जोड़ा.
संजय के साथ ऐसे जुड़ा लीला नाम
जानकार बताते हैं कि भंसाली के पिता प्रॉड्यूसर थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने के कारण नशे के आदी हो गए. वहीं, कर्ज इतना ज्यादा बढ़ गया कि उनके घर लेनदारों का तांता लगा रहता था. ऐसे में संजय की मां ने घर की बागडोर संभाली और संजय को अपने पैरों पर खड़ा किया. यही वजह है कि संजय ने उनके नाम को अपने साथ सजा लिया और संजय लीला भंसाली कहलाने लगे.
'खामोशी' से किया था डेब्यू
संजय की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने फिल्म खामोशी से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इसके बाद परिंदा, हम दिल दे चुके सनम, ब्लैक, देवदास, गुजारिश, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत आदि सुपरहिट फिल्में दुनिया को दीं. हालांकि, संजय की कई फिल्में विवादों में भी फंसी. कुछ के चक्कर में तो उनके साथ मारपीट की गई. वहीं, कई फिल्मों की वजह से शूटिंग सेट पर तोड़फोड़ भी हुई.
'पद्मावत' सबसे विवादित फिल्म
संजय की विवादित फिल्मों की बात करें तो सबसे पहला नाम पद्मावत का लिया जा सकता है. पहले इस फिल्म का नाम पद्मावती था. संजय पर आरोप लगे कि उन्होंने फिल्म को रोचक बनाने के चक्कर में इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़ की. इस मूवी को लेकर विरोध इतना ज्यादा बढ़ गया कि फिल्म के सेट को तोड़ दिया गया. साथ ही, भंसाली को चांटा तक मारा गया. इसके बाद बाजीराव मस्तानी के डायलॉग 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की, अय्याशी नहीं' को कुछ लोगों ने अश्लील बताया. वहीं, मस्तानी के वंशजों ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई थीं. गोलियों की रासलीला राम-लीला फिल्म भी अपने नाम की वजह से विवादों में रही. मामला बढ़ने पर केस दर्ज हुआ तो फिल्म का नाम बदला गया.
चोरी का भी लगा आरोप
संजय लीला भंसाली पर फिल्म की कहानी चुराने का भी आरोप लगा. दरअसल, उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के साथ गुजारिश बनाई थी. इसके बाद आरोप लगे कि भंसाली ने दिग्गज लेखक दयानंद राजन के अप्रकाशित उपन्यास 'समर स्नो' से इस फिल्म की कहानी चुराई. भंसाली के हालिया विवाद की बात करें तो वह गंगूबाई काठियावाड़ी की वजह से सुर्खियों में रहे थे. दरअसल, गंगूबाई के वास्तविक परिवार का कहना था कि उनकी मां गंगू को फिल्म में वेश्या के रूप में दिखाया गया, जो गलत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)