Heeramandi के लिए तैयार हो रहा डेढ़ लाख स्क्वायर फीट का सेट, वेब सीरीज के लिए भंसाली नहीं छोड़ रहे कोई कसर
Heeramandi Netflix Series: संजय लीला भंसाली अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ के सेट के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस वेब सीरीज पर वो बारीकी से काम कर रहे हैं.
![Heeramandi के लिए तैयार हो रहा डेढ़ लाख स्क्वायर फीट का सेट, वेब सीरीज के लिए भंसाली नहीं छोड़ रहे कोई कसर Sanjay Leela Bhansali creates sprawling set of 160000 sq ft for Sonakshi Sinha Aditi Rao Hydari series Heeramandi Heeramandi के लिए तैयार हो रहा डेढ़ लाख स्क्वायर फीट का सेट, वेब सीरीज के लिए भंसाली नहीं छोड़ रहे कोई कसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/4c1f93f368d700d96ea8182bda6ebaf31682490395545431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heeramandi Netflix Series: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर हैं. वो अपनी फिल्मों पर बेहद बारीकी से काम करते हैं. फिल्म की कहानी से लेकर कलाकार के चयन और मूवी के ग्रैंड सेट्स पर भी उनका काफी फोकस रहता है. भंसाली की यही चीजें उनकी फिल्म के लिए फैंस का ध्यान खींचती हैं. फिलहाल संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे लेकर वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
भंसाली वेब सीरीज हीरामंडी
भंसाली की तमाम फिल्में जो सुपरहिट रही हैं जैसे ‘हम दिल दें चुके सनम’, ‘देवदास’,‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इन सभी फिल्मों के सेट्स ने लोगों को काफी अट्रैक्ट किया. ऐसे में वो ‘हीरा मंडी’ के सेट के लिए भी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
हीरामंडी के लिए डेढ़ लाख स्क्वायर फीट का सेट
‘हीरा मंडी’ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल सीरीज है, जो ओटीटी को एक अलग लेवेल पर ले जाएगी इसमें आजादी के पहले के भारत में तवायफों की जिंदगी में उनके प्रेम और धोखे की कहानी को दिखाया जाएगा. संजय लीला भंसाली अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अलग टच देंगे, जैसा की वो अपनी हर फिल्मों में करते हैं. 'हीरामंडी' का अनाउंसमेंट काफी दिनों पहले किया गया था, लेकिन इस पर काम अभी भी चल रहा है.
‘हीरा मंडी’ (Heeramandi) पर संजय लीला भंसाली पूरी लगन के साथ अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के लिए लगभग 1 लाख 60 हजार स्क्वायर फुट का एक बड़ा सेट बनाया गया है. भंसाली खुद इसकी हर छोटी से छोटी चीजों पर गौर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Mamta Kulkarni: इस अभिनेत्री को देवी की तरह पूजते थे फैंस, मंदिर तक बनवाया, फिर भी ऐसी हो गई हालत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)