(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heeramandi के लिए संजय लीला भंसाली ने वसूली मोटी रकम? जानें मनीषा से लेकर सोनाक्षी तक पूरी स्टार कास्ट की फीस
Heeramandi: 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से संजय लीला भंसाली ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है. लाहौर के रेड लाइट एरिया पर बनी 'हीरामंडी' इंडिया की सबसे महंगी वेब सीरीज है.
Heeramandi The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई यानी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख हैं. इसके अलावा सीरीज में फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह बदुशा भी हैं.
इंडिया की सबसे महंगी वेब सीरीज
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से संजय लीला भंसाली ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है. लाहौर के रेड लाइट एरिया पर बनी 'हीरामंडी' इंडिया की सबसे महंगी वेब सीरीज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए है. आज हम बात करेंगे कि इस सीरीज के लिए संजय लीला भंसाली ने कितने रुपये चार्ज किए हैं. साथ ही मनीषा से लेकर सोनाक्षी तक पूरी स्टार कास्ट की ने कितनी फीस ली है.
View this post on Instagram
'हीरामंडी' के लिए भंसाली ने कितने रुपये वसूले?
संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक देवदास, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले भंसाली ने 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' बनाने के लिए 60 से 65 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
मनीषा से लेकर सोनाक्षी तक पूरी स्टार कास्ट की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. फरदीन के रूप में नजर आईं एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपये लिए हैं. इसी के साथ सोनाक्षी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. इसके अलावा मनीषा कोइराला ने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, अदिति राव हैदरी ने 1 से 1.5 करोड़ रुपये के बीच कमाई की, ऋचा चड्ढा ने 1 करोड़ रुपये वसूले, जबकि संजीदा शेख ने 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं.
View this post on Instagram
तवायफों की जिंदगी पर बेस्ड है वेब सीरीज
पिछले काफी वक्त से संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' सुर्खियों में है. करीब 15 साल से इस विषय पर फिल्म बनाने को तैयार भंसाली की ये इच्छा 1 मई को हीरामंडी की रिलीज के साथ पूरी हो गई है. 8 एपिसोड्स की ये वेब सीरीज पाकिस्तान के लाहौर के रेड लाइट एरिया के तवायफों की जिंदगी पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में 'अनुपमा' से मिली पहचान, अब राजनीति में ली एंट्री, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है रुपाली गांगुली