Sanjay Leela Bhansali Journey: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इंडिया के बड़े फिल्ममेकर में गिने जाते हैं. उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाती हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्में विवादों में भी आ जाती हैं. आज संजय लीला भंसाली लग्जरी लाइफ जीते हैं, टॉप स्टार हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने काफी तंगी देखी और बहुत स्ट्रगल किया. संजय लीला भंसाली ने चॉल में बचपन बिताया.
गरीबी में बीता बचपन
एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने बताया था, 'हम एक गरीब घर में रहते थे. घर की दीवारों पर पेंट भी नहीं था. मेरी मां बहुत अच्छी डांसर थीं. तो वो छोटे से स्पेस में डांस करती थीं. हमारे पास पहनने को अच्छे कपड़े नहीं थे. बचपन में ऐसी बहुत सी चीजें थीं जिनसे मैं वंचित महसूस करता था. मेरा दिमाग एक फिल्ममेकर का दिमाग था. जब मैं होमवर्क करने बैठता था तो मैं सोचता था कि दीवारों का रंग क्या होगा. मेरा दिमाग कम जगह में सुंदरता खोजने में बिजी रहता था. मेरे सेट इसी वजह से बड़े होते हैं.'
बता दें कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म खामोशी से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था. संजय लीला भंसाली को फिल्म हम दिल दे चुके सनम और देवदास से खूब सक्सेस मिली थी. अब वो इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर में से एक हैं.
ऐसी खबरें हैं कि संजय डायरेक्टर के तौर पर 60-70 करोड़ चार्ज करते हैं. वो सबसे ज्यादा कमाने वाले डायरेक्टर्स में से एक हैं. पिछली बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज की काफी चर्चा हुई थी. अब वो लव एंड वॉर में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- Dipika Kakar ने छोड़ दी एक्टिंग? मां बनने के बाद शुरू किया अब ये काम, बताते हुए रोने लगीं