Salman Khan ने जिस फिल्म को ठुकराया, उसे फिर से बनाएंगे Sanjay Leela Bhansali, 'इंशाल्लाह' पर लेटेस्ट अपडेट आया सामने!
Sanjay Leela Bhansali film Inshallah: संजय लीला भंसाली फिल्म इंशाल्लाह पर दोबारा काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
![Salman Khan ने जिस फिल्म को ठुकराया, उसे फिर से बनाएंगे Sanjay Leela Bhansali, 'इंशाल्लाह' पर लेटेस्ट अपडेट आया सामने! Sanjay Leela Bhansali planning to revive Salman Khan starrer Inshallah with another superstar from 90s read details inside Salman Khan ने जिस फिल्म को ठुकराया, उसे फिर से बनाएंगे Sanjay Leela Bhansali, 'इंशाल्लाह' पर लेटेस्ट अपडेट आया सामने!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/bfe0a6d032d3bd58528b70eb6ee02cb11679139439948612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Leela Bhansali film Inshallah: मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली उसे फिर से बनाएंगे संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज हीरा मंडी (Heera Mandi) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि वह इंशाल्लाह (Inshallah) फिल्म को फिर से बनाने पर विचार कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने पहले सलमान खान को कास्ट किया था.
'इंशाल्लाह' पर फिर काम शुरू करेंगे भसाली
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि संजय लीला भंसाली इंशाल्लाह को कही स्टारकास्ट के साथ बनाने को लिए बिल्कुल स्पष्ट हैं. एक समय वह सलमान खान के साथ इस फिल्म की योजना बना रहे थे, लेकिन दोनों के बीच फाइनेंशियल इश्यूज की वजह से बात नहीं बन पाई. अब वह 90 के दशक के दो टॉप स्टार्स से संपर्क करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि उनकी अवेलबिलिटी और फिल्म को लेकर रुचि का पता कर सके.
मालूम हो कि संजय लीला भंसाली ने कुछ सालों पहले सलमान खान के साथ ईशाल्लाह फिल्म का ऐलान किया था जिसमें आलिया भट्ट भी नजर आती. लेकिन बाद में फिल्म बंद कर दी गई. इसके बाद अब तक फिल्म इंशाल्लाह को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया था.
'हीरा मंडी' की शूटिंग में बिजी हैं भंसाली
बताते चलें कि हीरा मंडी (Heera Mandi) वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अक्टूबर तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. सीरीज के चार एपिसोड शूट हो चुके हैं और अब बस 100 दिन की शूटिंग और बची है. हीरा मंडी सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के बाद संजय लीला भंसाली 'बैजू बावरा' या फिर 'ईशाल्लाह' पर इस साल के आखिर तक काम शुरू कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)