जावेद जाफरी के बेटे मीजान को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली
मीज़ान ‘बाजीराव मस्तानी’ में भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के विजुअल आर्ट्स से फिल्म निर्माण के गुर सीखे हैं. अब मीजान की पहली फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन और महावीर जैन कर रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान को लॉन्च करेंगे. जावेद ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि उनके बेटे का आधिकारिक फिल्मीं करियर शुरू हो गया है.
My son Meezan's journey into filmdom starts today officially. pic.twitter.com/vAwYa7QoRS
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) July 18, 2017
आपको बता दें कि मीज़ान ‘बाजीराव मस्तानी’ में भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के विजुअल आर्ट्स से फिल्म निर्माण के गुर सीखे हैं. अब मीजान की पहली फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन और महावीर जैन कर रहे हैं.
फोटो क्रेडिट - (फिल्मी मंकी)खबरों कि मानें तो फिल्म का निर्देशन मंगेश हडावले करेंगे. खास बात ये है कि भंसाली पहले भी बॉलीवुड सितारों के बच्चों को फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं. उन्होंने रणबीर कपूर और सोनम कपूर को फिल्म ‘सावरिया’ के जरिए लॉन्च किया था.
भंसाली फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ में व्यस्त हैं. उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.