'हम दिल दे चुके सनम' और 'खामोशी' में इस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे संजय लीला भंसाली, जानें फिर क्या हुआ
Sanjay Leela bhansali First Choice: संजय लीला भंसाली अपनी दो बड़ी फिल्मों में एक ऐसी एक्ट्रेस को लेना चाहते थे जो उनकी पहली पसंद रही हैं.हालांकि, उन्हें भंसाली ने फिल्म 'देवदास' में कास्ट किया था.

Sanjay Leela bhansali First Choice: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पहली बार वेब सीरीज हीरामंडी लेकर आए हैं. लंबी स्टारकास्ट के साथ ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीम करेगी. भंसाली इन दिनों अपनी उसी सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तब उन्होंने उस एक्ट्रेस का नाम लिया जो हर किसी के दिल की धड़कन हैं.
संजय लीला भंसाली से जब पूछा गया कि उनकी कौन सी ख्वाहिश अधूरी रह गई तब उन्होंने बताया कि वो 'हम दिल दे चुके सनम' और 'खामोशी' जैसी फिल्मों में एक ऐसी एक्ट्रेस लेना चाहते थे जो उनकी पहली पसंद थीं लेकिन दूसरी वजहों से उनमें वो उन्हें कास्ट नहीं कर पाए.
View this post on Instagram
संजय लीला भंसाली की पहली पसंद
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हैं. भंसाली की फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल (1996) में मनीषा कोईराला की जगह माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे लेकिन माधुरी के पास तब डेट्स नहीं थीं. वो 'दिल तो पागल है' के साथ दूसरी फिल्मों की शूटिंग में भी बिजी थीं तो वो फिल्म नहीं कर पाईं. इसके बाद 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) में भी उन्होंने माधुरी दीक्षित को लेने का मन बना लिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने भंसाली को ऐश्वर्या राय का नाम सजेस्ट किया था और वो फिल्म के लीड एक्टर थे तो भंसाली उन्हें मना नहीं कर पाए और माधुरी की जगह ऐश्वर्या राय को साइन किया. भंसाली उन फिल्मों में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनाना चाहते थे.
भंसाली की इच्छा माधुरी के साथ काम करने की काफी समय से थी इसलिए उन्होंने देवदास में पहले ही चंद्रमुखी का रोल माधुरी को ऑफर कर दिया और उन्हें डेट्स भी मिल गईं. संजय लीला भंसाली के मुताबिक, माधुरी दीक्षित बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लाजवाब डांसर भी हैं और उनमें एक परफेक्ट एक्ट्रेस की सभी क्वालिटीज हैं.
'देवदास' में माधुरी दीक्षित बनी थीं 'चंद्रमुखी'
साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म देवदास में शाहरुख लीड एक्टर थे. पारो का रोल ऐश्वर्या राय ने किया था और चंद्रमुखी का रोल माधुरी दीक्षित ने निभाया था. सभी अपने-अपने किरदारों में कमाल कर गए और ये फिल्म हर किसी की फेवरेट बन गई. फिल्म में जैकी श्रॉफ ने चुन्नीबाबू का रोल प्ले किये थे.
यह भी पढ़ें: क्यों 'Kalki 2898 AD' होगी अब तक की सबसे अलग फिल्म? 7 पॉइंट्स में समझें, फिल्म देखने की बढ़ जाएगी उत्सुकता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

