सांवरिया में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस देखकर रो पड़े थे संजय लीला भंसाली, कह डाली थी ये बात
Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली अपनी ही फिल्म सांवरिया का क्लाइमैक्स देखकर रो गए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.
Sanjay Leela Bhansali On Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टक रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने इंडस्ट्री में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से कदम रखा था. ये फिल्म साल 2007 में आई थी. ये फिल्म संजय लीला भंसाली के दिल के बहुत करीब है. क्लाइमैक्स में रणबीर की परफॉर्मेंस देखकर फिल्ममेकर इमोशनल हो गए थे. संजय लीला भंसाली ने खुद इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों के बारे में बात की. उन्होंने सांवरिया के क्लाइमैक्स सीन के बारे में बात की. जिसमें 7 मिनट तक हर कोई सेट पर शांत हो गया था.
रो पड़े थे संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली ने इंटरव्यू में एक्टर्स को अपने तरीके से अपने किरदार निभाने की आज़ादी देने के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने सांवरिया के क्लाइमेक्स में अपने और रणबीर कपूर के बीच के अनगिनत पलों को याद किया. उन्होंने कहा- ये मेरे फेवरेट पीस में से एक है कि एक एक्टर क्या कर सकता है.. 7 मिनट की पूरी खामोशी. जिस तरह से उन्होंने एक्टिंग की, एक शॉट में जादू. और मैं वहां बैठकर बस रोता था और उन्हें देखता था क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि वह एक एक्टर हैं. एक अच्छा लड़का, बुरा लड़का, अच्छा इंसान, बुरा इंसान कुछ भी नहीं है. वह एक बेहतरीन एक्टर है.
उन्होंने आगे कहा- एक कलाकार को कभी भी अच्छा या बुरा नहीं होना चाहिए. आर्ट प्योर होनी चाहिए और यह फैक्ट है कि वह जहां से निकल रही है और आ रही है, वो प्योर है. क्योंकि उनके अनुसार, वो प्योरिटी ऑडियन्स तक पहुंचेगी.
बता दें रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम लव एंड वॉर है.फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: कभी 11 दिन में साइन की थी 47 फिल्में पर लगातार फ्लॉप ने छीन लिया स्टारडम, बीमार पड़े तो सलमान खान ने की पैसे से मदद