नई दिल्ली: इतिहास पर बनी संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ही नहीं मचाया बल्कि कमाई के सारे आकड़ों को भी ध्वस्त कर दिया है. इस फिल्म को लेकर बढ़ता विवाद ही इसकी कामयाबी की वजह बना और फिल्म रिलीज़ होने के साथ ही साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
BoxOfficeIndia.com रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे हफ्ते में करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 279.84 करोड़ जा पहुंची और इसी के साथ ये फिल्म साल 2018 की बलॉकबस्टर बन गई. इस फिल्म ने मुंबई, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में अच्छी खासी कमाई की है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि यह फिल्म कब 300 करोड़ के आकड़े को छुएगी.
आपको बता दें कि कई बॉलीवुड हस्तियों ने फिल्म की तारीफ की है, साथ ही कलाकारों के काम भी तारीफ की है. यह फिल्म संजय लीला भंसाली के भव्य सेट और म्युज़िक की वजह से भी लोगों को खासी पसंद आई.