मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज से पहले ही उसे लेकर मुश्किलों में घिरे फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में आगे आकर कहा कि लोगों को उनके नजरिए पर भरोसा करना चाहिए.


भंसाली ने कल फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो संदेश जारी करके इस फिल्म को रानी पद्मावती के ‘‘बलिदान, वीरता और सम्मान’’ को दी गई श्रद्धांजलि बताया.


 





इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने अभिनय किया है.


अर्जुन ने फिल्मकार का बचाव करते हुए ट्वीट किया, ‘‘राजनीति एवं दुष्प्रचार की वजह से खराब माहौल बनने के कारण एक बार फिर एक व्यक्ति को अपनी रचनात्मकता को उचित साबित करना पड़ रहा है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘वह एक शानदार फिल्मकार हैं. उनके नजरिए पर भरोसा किया जाना चाहिए. मुझे भरोसा है कि वह रानी पद्मावती और उनकी कहानी को पूरे सम्मान के साथ दर्शाएंगे.’’


बता दें कि विभिन्न राजपूत समूहों ने निर्देशक पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इन आरोपों को गलत बताते हुए संजय लीला भंसाली ने कल ही वीडियो जारी करते हुए कहा है कि 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और आक्रमणकारी अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है.