नई दिल्ली: 'शैडो ऑफ ओथेलो' के निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग पूरा ली है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक यह फिल्म रिलीज होगी. 'शैडो ऑफ ओथेलो' शेक्सपियर के नाटक 'ओथेलो' का रूपांतरण है.
फिल्म के निर्माता विकास वशिष्ठ ने घोषणा करते हुए कहा : "फिल्म 'शैडो ऑफ ओथेलो' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सबको बहुत मिस करूंगा. हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है - दर्शकों को साल 2019 की सबसे बेहतरीन फिल्म देना. अनुमान के मुताबिक, यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी."
उन्होंने कहा, "फिलहाल, हम केवल दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयारी कर रहे हैं. बहुत जल्द ही हम फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज करेंगे और मैं आपको बता रहा हूं कि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जाएगा."
फिल्म के निर्देशक इश्तियाक खा हैं जिन्होंने फिल्म में अभिनय भी किया है.
वीस्क्वैयर के बैनर तले बनी इस फिल्म में संजय मिश्रा, इप्सिता चक्रवर्ती, विक्रम कोचर, टीना भाटिया और आशीष शुक्ला भी हैं.