Sanjay Mishra Giddh: संजय मिश्रा की शॉर्ट फिल्म 'गिद्ध ने ऑस्कर के लिए क्वालिफाई किया, जानिए किस बारे में है फिल्म
Sanjay Mishra Giddh: संजय मिश्रा की शॉर्ट हिंदी फिल्म 'गिद्ध' की खूब चर्चा हो रही है.इस फिल्म ने एशिया इंटरनेशनल कंपटीशन जीत लिया है इसी के साथ ये ऑस्कर के लिए भी क्वालिफाई कर गई है.
Sanjay Mishra Giddh: संजय मिश्रा बॉलीवुड के दमदार और नेचुरल एक्टर माने जाते हैं. वे अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. फिलहाल संजय मिश्रा अपनी शॉर्ट हिंदी फिल्म 'गिद्ध' (द स्केवेंजर) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल उनकी इस फिल्म ने कमाल दिखाते हुए 'शार्ट शार्ट्स फेस्टिवल' और 'एशिया 2023' में न केवल एशिया इंटरनेशनल कंपटीशन जीता है बल्कि अब इसने ऑस्कर के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
संजय मिश्रा को भी फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है.वहीं इस खबर से संजय मिश्रा के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
'गिद्ध' समाज को आईना दिखाती है
संजय मिश्रा की शॉर्ट हिंदी फिल्म 'गिद्ध' समाज को आईना दिखाती है और निष्पक्ष रूप से कई कठोर वास्तविकताओं के बारे में बात करती है जिनसे ज्यादातर लोग मुंह फेर लेते हैं. ग्लोबली ऑडियंस के साथ तालमेल बिठाते हुए, 'गिद्ध' को पहले यूएसए फिल्म फेस्टिवल 2023 की जूरी द्वारा फाइनलिस्ट के रूप में भी चुना गया था.इसके अलावा ये शॉर्ट फिल्म 'एलए शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023' और 'कारमर्थन बे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023' सहित कई प्रेस्टिजियस इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी ऑफिशियल सिलेक्शन में से एक थी.
View this post on Instagram
संजय मिश्रा ने ‘गिद्ध’ को लेकर क्या कहा?
वहीं संजय मिश्रा ने फिल्म को लेकर कहा, "हमारी फिल्म ‘गिद्ध’ को मिले जबरदस्त ग्लोबल वेलकम के लिए मैं बहुत विनम्र और आभारी हूं. यह एक यादगार जर्नी रही है, और इस तरह के इनक्रेडिबल क्रू के साथ कोलैबोरेट करने का एक्सपीरियंस हमारे लिए अच्छा रहेगा. हमेशा मेरे साथ रहो.”
कड़ी मेहनत को मिले सम्मान को देख खुशी होती है
संजय ने आगे कहा, “हमने चुनौतियों का डटकर सामना किया, हर सीन में अपना दिल लगाया और उस जादू को देखा जो हमारी आंखों के सामने अनफोल्ड हुआ. जब मैं इस प्रोजेक्ट में किए गए अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत और अटूट डेडीकेशन को देखता हूं तो हमारी इस मेहनत को जो रिस्पेक्ट मिली है उससे मैं गदगद हो जाता हूं"
बता दें कि ‘गिद्ध’ को एलेनार फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और अमदावाद फिल्म्स ने इसे को-प्रोड्यूस किया है. 'गिद्ध' का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मनीष सैनी ने किया है जो गुजराती सिनेमा की फिल्मों जैसे 'धह' और 'गांधी एंड कंपनी' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- Salman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान