प्रीमियर के मौके पर संजय मिश्रा ने कहा, "मुझे हर तरफ से सराहना मिल रही है. यह किसी सीढ़ी पर चढ़ने जैसा है. अब मुझे लगता है कि मैं अपने करियर में एक प्रमुख स्थान पर पहुंच गया हूं. इससे पहले लोग मुझे सीढ़ी से धक्का दे सकते थे, लेकिन अब मैंने खंभा पकड़ लिया है बॉस! लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया है और मीडिया ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है. मेरे लिए यह नियमित दृश्य नहीं है. वास्तव में काफी अच्छा लग रहा है."
फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता ने मिश्रा के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, "संजय सर ने कई टी-20 मैच (सहायक भूमिकाएं) खेले हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने एक टेस्ट मैच (मुख्य भूमिका) खेला है."
'कामयाब' एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कहानी है, जोकि सहायक अभिनेता के तौर पर 499 फिल्मों में काम कर चुका है और दोबारा से फिल्मी दुनिया में आकर 500वीं फिल्म करना चाहता है.
फिल्म के प्रीमियर पर फिल्म के निमार्ता शाहरुख खान भी पहुंचे. उन्होंने संजय मिश्रा के साथ दीपक डोबरियाल व ईशा तलवार व अन्य कलाकारों को गले लगाया और फिर फोटो खिंचाने के लिए पोज भी दी.
स्क्रीनिंग में राजकुमार राव, मानव कौल, विनीत कुमार सिंह, चित्रांगदा सिंह, ऐली अवराम, रजत कपूर, अंजना सुखानी, सीमा पाहवा, अवील गिल, भुवन बम और मिथिला पालकर भी दिखे. 'कामयाब' छह मार्च को रिलीज होने वाली है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर....