बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में एक संजय अपने घर पर कभी भी एक हफ्ते से भी ज्यादा तक नहीं टिक पाए और अब वह पिछले दो महीने अपने मुंबई स्थित घर में रुके हुए हैं. वह इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानत है कि देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू है. इसकी वजह से आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक का काम ठप पड़ा है. लोग अपने-अपने घरों में रुके हुए हैं. अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. एक्टर संजय मिश्रा भी लॉकडाउन को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. उनका कहना है कि देश में हर साल 21 दिन के लिए लॉकडाउन होना चाहिए.
संजय मिश्रा का कहना है,'मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं, लेकिन काम की प्रतिबद्धताओं के चलते, मैं उनके साथ वक्त बिताने में सक्षम नहीं था. अब मैं घर पर हूं, मैं उनका स्वभाव और नखरें समझ रहा हूं.' संजय मिश्रा को अब महसूस हो रहा है कि उन्हें फिल्मों से बहुत ज्यादा दूरी बनाने की जरूरत है. इससे वह अपने बेटी पल (9 वर्ष) और लम्हा (6वर्ष) के साथ ज्यादा वक्त बिता पाएंगे. लॉकडाउन ने उनकी रूटीन लाइफ को काफी बदल दिया है.
यहां देखिए संजय मिश्रा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
संजय मिश्रा ने आगे कहा, 'जब मैं दूर रहता था, तो मैं घर नहीं जाता और अपने परिवार के लोगों को अपने पौधों को पानी देने के लिए याद दिलाता था. अब, मैं इन दिनों बागवानी कर रहा हूं. इससे मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है. हम हवा और पानी में जहरीले केमिकल्स के साथ प्रकृति के फेफड़ों को नष्ट कर देते हैं, जिनका हम उपभोग भी करते रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे परिवारों के साथ डिटॉक्सिफाई होने के लिए हमें हर साल 21 दिनों का लॉकडाउन करना चाहिए.'
संजय मिश्रा ने 'कामयाब' फिल्म में निभाए हैं 16 किरदार, फिल्म को लेकर दी ये दिलचस्प जानकारी