लॉकडाउन में पिता को 1200 km साइकिल पर बिठाकर ले जाने वाली ज्योति के पिता का रोल निभाएंगे संजय मिश्रा
बिहार की रहने वाली ज्योति कुमारी और उनके पिता पर आधारित एक फिल्म 'आत्मनिर्भर' बनने वाली है. इस फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा पिता का किरदार निभाएंगे, जबकि ज्योति खुद अपना किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग 25 अगस्त से शुरू होगी.
कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर और कामगार महानगरों से अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बिहार की रहने वाली 15 साल की लड़की ज्योति कुमारी अपने पिता को हरियाणा के गुड़गांव से बिहार के दरभंगा साइकिल पर बैठाकर लेकर गई. अब ज्योति कुमारी के इस कारनामे पर फिल्म बन रही है. फिल्म में ज्योति कुमारी के पिता का किरदार संजय मिश्रा निभाएंगे.
इस फिल्म का नाम 'आत्मनिर्भर' होगा. फिल्म की शूटिंग 25 अगस्त से शुरू होगी. ज्योति कुमारी के पिता ई-रिक्शा चलाते थे लेकिन उनके चोट लगने के बाद उनका काम छूट गया. उन्होंने अपना ई-रिक्शा मालिक को दे दिया और उनके पास खर्चे लायक पैसे भी नहीं बचे थे. वहीं, उनके मकान मालिक भी घर खाली करने का दबाव बना रहे थे या किराया मांग रहे थे. फाइनली, उन्होंने 500 रुपए में एक पुरानी साइकिल खरीदी और ज्योति अपने होमटाउन की तरफ निकल पड़ी. वह अपने पिता को साइकिल पर पीछे बैठाकर साइकिल चलाने लगी.
बड़े पर्दे पर दिखेंगी ज्योति कुमारी
फिल्म को डायरेक्ट करने वाले शाइन कृष्णा ने कहा, 'हमारी फिल्म आत्मनिर्भर एक पिता-बेटी की कहानी जो प्रवासी मजदूरों की समस्या को दिखाएगी. संजय मिश्रा इसमें पिता का किरदार निभाएंगे और ज्योति कुमार खुद अपना किरदार निभाएंगी. संजय मिश्रा खुद दरभंगा से हैं और मैथिली बोलते हैं, जोकि ज्योति भी बोलती है. हमने उनसे इसलिए संपर्क किया क्योंकि वह कड़वी हवा जैसे सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम करते हैं. वह काफी एक्साइटेड हैं इस फिल्म को लेकर. हम ज्योति से मिलने दरभंगा भी गए थे और हमने फिल्म के राइट्स ले लिए हैं.'
कोरोना की मार: मजबूरी में तमिल इंडस्ट्री के फिल्म डायरेक्टर आनंद ने खोली किराना की दुकान