Sanjeev Kumar Struggle: संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) बॉलीवुड के बेहतरीन सितारों में गिने जाते हैं. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी आज आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. 25 साल के करियर में संजीव कुमार ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनावाया है, लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए अपनी मां के गहने तक गिरवी रख दिए थे.


फीस जमा करने के लिए मां ने बेचे अपने गहने


संजीव कुमार को कामयाबी एक झटके में नहीं मिली थी बल्कि, उन्होंने एक-एक कदम रखकर इसे हासिल किया था. वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग के गुर सीखने के लिए उन्हें बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी. संजीव कुमार एक्टिंग सीखना चाहते थे लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उनकी मां ने अपने गहने गिरवी रखकर शशधर मुखर्जी के एक्टिंग स्कूल की फीस जमा की थी.


19 की उम्र में निभाया 60 साल के बुजुर्ग का किरदार


संजीव कुमार ने फिल्मों में आने से पहले काफी समय तक थिएटर में काम किया. 'डमरू' नाटक में 60 साल के बूढ़े का रोल निभाकर सभी को हैरान कर दिया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 19 साल थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्म में काम किया, लेकिन कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली. उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा.


इस फिल्म ने दिलाई कामयाबी


साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म संघर्ष में संजीव कुमार के काम को आज भी किया जाता है, लेकिन सफलता अभी उनसे दूर थी. इसके बाद संजीव कुमार फिल्म खिलौना में अपनी दमदार एक्टिंस से सभी का दिल जीत लिया. इस मूवी में उन्होंने मानसिक बीमारी  से ग्रसित लड़के की भूमिका निभाई, जिसने उन्हें कामयाबी के आसमान पर बिठा दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


बहुत उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) बचपन से हृदय संबंधी बीमारी से ग्रस्थ थे और शराब की लत ने उनकी बीमारी को और बढ़ा दिया. करियर के पीक में सिर्फ 37 साल की उम्र में उन्हें पहली बार हार्ट अटैक आया था, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया. हैरान करने वाली बात ये है कि मां की पुण्यतिथि के दिन 6 नवंबर 1985 को संजीव कुमार इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उस वक्त उनकी उम्र 47 साल थी.


यह भी पढ़ें-  Hrithik Roshan Kaho Naa Pyaar Hai: ऋतिक को हीरो बनाने के लिए राकेश रोशन को उठाना पड़ा ये कदम, जानकर रह जाएंगे दंग