Sanjeev Kumar Remained Unmarried: बेमिसाल एक्टिंग और आकर्षक चेहरे के दम पर हिन्दी सिनेमा में पहचान बनाने वाले अभिनेता संजीव कुमार को कौन नहीं पहचानता. संजीव कुमार ने कॉमेडी से लेकर कई संजीदा किरदार निभाए, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. संजीव कुमार अपने करियर में तो काफी सफल रहे लेकिन पर्सनल लाइफ उनके अकेले ही गुजरी. ऐसा नहीं ही कि उनकी जिन्दगी में कोई महिला नहीं आई, लेकिन संजीव कुमार को लगता था कि वो उनके पैसों से प्यार करती है ना कि उनसे.


संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था, फिल्मों में आने पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया. संजीव कुमार की पर्सेनलिटी ही ऐसी थी कि महिलाएं उनकी ओर आकर्षित हो जाती थी. बावजूद उसके वो ताउम्र अकेले रह गए. फिल्म फेयर मैगजीन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस अंजू महेन्द्रू ने कहा कि था कि 'संजीव कुमार महिलाओं से घिरे रहते थे. कईओं ने तो उन्हें डिब्बा देकर लुभाने की कोशिश की, उनको कईयों से प्यार भी हुआ, लेकिन जब भी वो किसी महिला के पास आए तो उनसे जुड़े लोग कहते थे कि वो उनके पैसों में दिलचस्पी रखती हैं.' 


 


अंजू महेंद्रू ने कहा था, "जब भी संजीव कुमार का नाम किसी महिला के साथ जुड़ता तो उनके करीबी लोग ये कहकर भड़काते, 'अरे यार ये तो तेरे पैसे के पीछे है'. मैंने उन्हें समझाया हरि, तुम पागल हो क्या? क्या आप खुद ये समझ नहीं सकते, इस तरह तो आपकी शादी कभी नहीं हो पाएगी. अगर वो आपके पैसे के पीछे पड़ी भी है तो क्या? ऐसे तो आपकी कभी शादी नहीं हो पाएगी. अंजू ने बताया था कि कुछ महिलाएं हकीकत में उनसे प्यार करती थीं. लेकिन उनके मन में हमेशा ये वहम रहा कि वो उनके पैसों के पीछे हैं जो बहुत दुखद था. अंतिम दिनों में उनके पास न तो घर था और न ही पत्नी.


संजीव कुमार का 47 साल की उम्र हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. उन्होंने 'खिलोना', 'सीता और गीता', 'अनामिका, 'आप की कसम', 'आंधी' और 'शोले' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.  


ये भी पढ़े:


Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें


Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर से कि...