बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर संजीव कुमार को कौन नहीं जानता है, उन्होंने फिल्मों में खूब नाम कमाया. 100 से अधिक फिल्मों में एक्टर ने अलग-अलग किरदार निभाए. संजीव कुमार ने महज 47 साल की उम्र में 1985 में दुनिया को अलविदा कह दिया. आज भी उनके फैंस उन्हें खूब याद करते हैं. संजीव कुमार की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी और संजीव कुमार के रिश्ते को लेकर उन दिनों काफी खबरें आया करती थीं. एक साथ इन दोनों ने सीता और गीता फिल्म में काम किया था. दोनों इसी दौरान एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. हालांकि ज्यादा दिनों तक दोनों का रिश्ता नहीं चल पाया और रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई.
दोनों के अलग होने की वजह उनकी शादी को लेकर रखी गई शर्त को बताया गया. लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने उनकी बायोग्राफी में विस्तार से बताया है. उन्होंने इस बात की चर्चा की है कि आखिर किस वजह से दोनों के बीच दूरियां आईं. सीता और गीता फिल्म के हिट सॉन्ग हवा के साथ-साथ की शूटिंग के दौरान ये स्टार्स एक दूसरे के करीब आए थे. इस गाने की शूटिंग के दौरान पहाड़ी से नीचे उतरते हुए दोनों के साथ एक दुर्घटना घटित हुई थी. दोनों को अपने से ज्यादा उस वक्त एक दूसरे की चिंता थी. कहा जाता है उसी दौरान से दोनों को एक दूसरे के लिए प्यार महसूस होने लगा था. हेमा के लिए संजीव की मां ने भी मंजूरी दे दी थी.
हेमा जब भी उनकी मां के सामने होती थीं, तो सिर ढककर पैर छुआ करती थीं. साल 1991 में दिए गए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि संजीव को एक विनम्र पत्नी चाहिए थीं, जो वो कभी नहीं हो सकतीं. उन्हें एक ऐसी पत्नी की चाहत थी, जो घर पर रहकर उनकी मां की सेवा करती. बता दें संजीव कुमार चाहते थे कि वो हेमा मालिनी से शादी करें. लेकिन हेमा ने इस वजह से दूरी बना ली थी. हालांकि ये भी कहा जाता है कि संजीव से सुलक्षणा पंडित बहुत प्यार करती थीं, लेकिन उनकी मोहब्बत को संजीव ने स्वीकार नहीं किया और आजीवन कुंवारे ही रहे. जबकि धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करियर को भी जारी रखा.
खबरें ऐसी हैं कि, संजीव कुमार अपनी मां शांताबेन के संग ढेर सारे मिठाई के डिब्बों को लेकर हेमा मालिनी के घर पहुंचे थे. वहीं एक्ट्रेस की मां भी उनसे मिलकर बहुत खुश थीं, लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी थी. हेमा की मां जया चक्रवर्ती का कहना था, 'मुझे खुशी है कि आप मेरी बेटी हेमा को अपनी बहू के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार हैं लेकिन मेरी शर्त है कि वह शादी के बाद भी अपने करियर को यूं ही जारी रखेगी.'
ये भी पढ़ें:- 'गॉडफादर' में सलमान खान की एंट्री होगी धमाकेदार, आइकॉनिक एक्शन सीक्वेंस किए जाएंगे रिक्रिएट
ये भी पढ़ें:- भाबी जी घर पर हैं की नई अनीता भाभी ने आखिर 2 साल से क्यों नहीं किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट? वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान