हेमा मालिनी से एकतरफा प्यार में दीवाने थे ये एक्टर, ड्रीम गर्ल ने किया रिजेक्ट तो जिंदगी भर रहे कुंवारे
Sanjeev Kumar Proposed Hema Malini: हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. हेमा मालिनी के साथ काम करते हुए संजीव कुमार उनके प्यार में दीवाने हो गए थे.
Sanjeev Kumar Proposed Hema Malini: बॉलीवुड में कई एक्टर्स लेजेंड बने हैं. जिनमें से कुछ इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं तो कुछ अभी भी अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं. ऐसे ही एक एक्टर थे संजीव कुमार. जो शोले में अपने आइकॉनिक रोल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाया था. उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सक्सेस और स्टारडम हासिल किया लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं रही है. संजीव कुमार हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने थे लेकिन जब एक्ट्रेस ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया तो वो जिंदगी पर कुंवारे रहे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने मरने की भी भविष्यवाणी कर दी थी.
संजीव कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म हम हिंदुस्तानी में छोटा सा रोल निभाकर की थी. ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. उन्हें असली पहचान फिल्म निशान से मिली थी. उसके बाद खिलौना फिल्म से वो स्टार बन गए थे. उन्हें इस फिल्म से बहुत फेम मिला था. उनकी एक्टिंग और ऑन-स्क्रीन परसॉना ने लोगों के दिल में अलग जगह बना ली थी. उन्होंने अपने करियर में हेमा मालिनी, राखी गुलजार और मौसमी चटर्जी के साथ काम किया था. हेमा मालिनी के साथ काम करते हुए वो उनके प्यार में दीवाने हो गए थे.
शोले के सेट पर किया था प्रपोज
हेमा मालिनी के साथ काम करते हुए संजीव कुमार उनके प्यार में दीवाने हो गए थे. उन्होंने हेमा मालिनी को शोले के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया था. संजीव कुमार को इस बात का आइडिया नहीं था कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिजेक्शन के बाद संजीव कुमार ने जिंदगी भर कुंवारे रहने का फैसला लिया.
मौत की कर ली थी भविष्यवाणी
रिपोर्ट्स की माने तो संजीव कुमार ने अपनी मौत की भविष्यवाणी कर ली थी. उन्होंने एक बार मज़ाक में कहा था कि वे कभी बूढ़े नहीं होंगे क्योंकि अपने परिवार के अन्य पुरुषों की तरह वे भी पचास की उम्र से ज़्यादा नहीं जी सकते और इसलिए उन्हें स्क्रीन पर बूढ़े होने का एहसास होता है. संजीव कुमार का हार्ट अटैक की वजह से 6 नवंबर, 1985 को 47 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थीं.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Birthday: क्रिकेटर ऋषभ पंत को डेट कर रही हैं उर्वशी रौतेला? एक्ट्रेस ने पहली बार कह दी ऐसी बात