नई दिल्ली: संजय दत्त की बायोपिक फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि ये फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म में बैड ब्वॉय संजय दत्त की भूमिका को पर्दे पर रणबीर कपूर ने इतनी बखूबी से निभाया है कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. इसकी बदौलत अब रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन चुके हैं. सलमान खान हों या फिर शाहरुख खान इन सभी सुपरस्टार्स की पिछली फिल्मों की कमाई को संजू ने काफी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की रिलीज को 11 दिन हो चुके हैं और अब भी संजू की कमाई जा रही है. 11वें दिन भी फिल्म ने 9.25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 274.48 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
'संजू' रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है. इससे पहले यह तमगा फिल्म 'ये जवाानी है दीवानी' के पास था जिसने लाइफटाइम 188.57 करोड़ की कमाई की थी.
इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' (166.19 करोड़) को तो कभी कमाई के मामले में पछाड़ दिया और अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 'पद्मावत' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 302.15 करोड़ है.
संजू ने सेट किए कमाई के ये बेंचमार्क-
₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 5
₹ 200 cr: Day 7
₹ 250 cr: Day 10
रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने 10 दिनों में बना डाले ये रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर जारी है धमाल
बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.