नई दिल्ली: रणबीर कपूर की 'संजू' आए दिन सफलता की एक नई कहानी लिख रही है. बंपर कमाई और क्रिटिक्स के जबरदस्त रिएक्शन के बाद भी रणबीर कपूर बॉलीवुड का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. फिल्म ने यूं तो सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री पाई है. लेकिन अगर हम बात करें रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'संजू' काफी पीछे नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: मंदसौर गैंगरेप पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, कहा- इन राक्षसों को कड़ी सजा दो

बॉक्स ऑफिस के ऑलटाइम बादशाह फिलहाल 'बाहुबली' प्रभास ही बने हुए हैं. प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने शुरुआती तीन दिनों में कुल 128 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं, रणबीर कपूर की संजू ने तीन दिनों में कुल 120.06 करोड़ रुपए की कमाई की है. 'बाहुबली 2' ने पहले तीन दिन क्रमश: 41 करोड़, 40.5 करोड़ और 46.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: सिंगर अंकित तिवारी के पिता ने कांबली की पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

'बाहुलबली 2' की कमाई में दूसरे दिन पहले के मुकाबले कुछ गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी थी. वहीं, अगर 'संजू' की बात करें फिल्म ने दूसरे दिन पहले के मुकाबले बढ़त हासिल की है. फिल्म ने तीनों दिन कमाई में शानदार बढ़त बनाते हुए क्रमश: 34.75 करोड़,  38.60 करोड़ और 46.71 करोड़  रुपए की कमाई की है.

ये भी पढ़ें : BOX OFFICE: 'संजू' ने तोड़े बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड , जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

'संजू' ने बनाए ये 5 रिकॉर्ड

  • संजू एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली के नाम पर था. संजू ने तीसरे दिन 46.71 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, बाहुबली ने तीसरे दिन 46.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

  • इस साल वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे पहले स्थान पर आ गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपिका की 'पद्मावत'. संजू की एंट्री के बाद टॉप 5 की बात करें तो दूसरे स्थान पर 'पद्मावत', तीसरे पर 'रेस 3', चौथे नंबर पर 'बागी 2' और पांचवे पर अजय देवगन की 'रेड' है.

  • रणबीर की संजू ने सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि सलमान खान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. संजू इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पहले ये रिकॉर्ड सलमान की 'रेस 3' के पास था. 'रेस 3' ने पहले दिन 29.17 करोड़ कमाये थे, जबकि 'संजू' ने 34.75 करोड़ रुपए कमाए.

  • सिर्फ बॉलीवुड के नामी स्टार्स ही नहीं बल्कि रणबीर ने संजू से खुद अपना भी रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म 'बेशरम' ओपनिंग डे पर 21.56 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. लेकिन 34.75 करोड़ रुपए की कमाई के साथ फिल्म संजू पहले स्थान पर आ गई है.

  • इस सब के बाद सबसे बड़ा रिकॉर्ड जो रणबीर ने बनाया है वो है बॉलीवुड खान्स को पछाड़ने का. संजू की बंपर कमाई ने जो कमाल किया है वो शाहरुख , सलमान और आमिर खान की फिल्में भी नहीं कर पाई थी. इससे पहले आमिर खान की  'दंगल' ने शुरुआती तीन दिनों में कुल 107.1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, सलमान खान की 'सुल्तान' ने करीब 105.53 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन इन सब को पीछे छोड़ अब रणबीर की फिल्म ने 120 करोड़ की शानदार कमाई कर के कमाल कर दिया है.