मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' आज रिलीज हो गई है. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का लीड रोल पर्दे पर उकेरा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से रणबीर इस लुक के लिए काफी तारीफे बटोर रहे थे. ऐसे में फिल्म की रिलीज के मिल रहे रिव्यूज को देखे तो साफ है कि रणबीर ने संजय दत्त के किरदार को पर्दे पर जिंदा कर दिया है. राज कुमार हीरानी निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के तमाम उतार चढाव को दिखाया गया है. एक जमाने में संजय दत्त देश भर के दर्शकों के दिलों पर राज करते थे और जब-जब स्क्रीन पर आए तो सबके दिलों पर छा गए.


Twitter Reaction on Sanju Movie: कुछ ने कहा शानदार, तो किसी ने कहा ज़िंदगी की सबसे अच्छी फिल्म




  • पहला शो देखने पहुचीं ऑडियंस से एबीपी न्यूज़ के संवादाता ने फिल्म का रिव्यू लिया. सभी ने 'संजू' बेहद पसंद आने की बात कही‌. कई लोगों ने बताया कि फिल्म देखते वक्त वो काफी जज्बाती भी हो गए थे और फिल्म देखने के दौरान काफी रोए भी.

  • इसके साथ ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शको ने संजय दत्त और रणबीर कपूर की समानता पर सकारात्मक राय देते हुए कहा कि रणबीर कपूर हू-ब-हू संजय दत्त की तरह ही नजर आए और उन्होंने संजय दत्त का रोल बेहद उम्दा तरीके से निभाया.

  • जब संजू को 5 में स्टार्स देने से जुड़ा सवाल‌ पूछा गया तो लगभग सभी दर्शकों 5 में से 5 स्टार दिए. कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि फिल्म का सीक्वेल भी बनना चाहिए.

  • संजय दत्त के एक 50 वर्षीय फैन भी संजय दत्त का चित्र और संजू का पोस्टर बना शर्ट पहनकर पहला शो देखकर निकले थे, जिनका नाम संजय गोंसाई हैं. उन्हें भी फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने कहा कि वो संजय दत्त के बाद अब रणबीर कपूर के भी फैन हो गए हैं.

  • सिनेपोलिस में सुबह 8 बजे का शो की 100 फीसदी बुकिंग थी तो वहीं दूसरे शो की बुकिंग 94 फीसदी बताई गई. पूरे मुम्बई में फिल्म को पहले ही शो से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.


यहां देखिए मुंबई के दर्शकों की राय



लखनऊ के दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ? देखिए



पटना के दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ? देखिए