नई दिल्ली: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. 'संजू' देखने के बाद फैंस जहां बेहद खुश हैं और रणबीर कपूर की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं वहीं फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे जानने बाद मेकर्स को झटका लग सकता है. फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ फैंस काफी निराश होने वाले है. दरअसल रिलीज के दिन ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर भी लीक हो गई है.
Sanju Movie Review: संजय दत्त की 'बैड ब्वॉय' इमेज सुधारने की कोशिश में चमक गए रणबीर कपूर
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फिल्म के स्क्रीन शॉर्ट्स शेयर किए हैं. साथ ही इस फिल्म के टॉरेन्ट साइट से डाउनलॉट करने के लिंक के भी स्क्रीन शॉर्ट्स सोशल मीडिया फैलाए जा रहे हैं. खबर है कि यह फिल्म एचडी में लीक हो गई है. इसके साथ ही पूरी फिल्म का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लीक होने के कारण फिल्म की कमाई पर भी बुरा असर पड़ेगा.
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इतने स्क्रीन नंबरों के साथ यह इस साल 'रेस 3' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म है. यह फिल्म 65 देशों में रिलीज हो रही है. दुनिया भर में यह फिल्म 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 5300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही बता दें कि फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
माना जा रहा है कि पहले वीकेंड पर ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म क्रिटिक्स हो, बॉलीवुड सितारें हो, दर्शक हो या सोशल मीडिया पर मिलने वाले रिएक्शन सभी में इस फिल्म की जमकर तारीफें देखने को मिल रही हैं. इसके साथ ही इस फिल्म को रणबीर कपूर के करियर की अबतक की सबसे अच्छी फिल्म माना जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है.