नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन के पर बनी रनबीर कपूर स्टारर 'संजू' को लेकर साल 2018 में सबसे ज्यादा चर्चा हुई. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इसके बाद इस लिस्ट में 'पद्मावत' और 'राजी' का नंबर आता है. दरअसल 'यूसी मीडिया लैब', 'वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स' और 'बालाजी मोशन पिक्चर्स' की संयुक्त रिपोर्ट एक साल के लिए मनोरंजन कंटेंट ट्रेंड्स और मोबाइल फोन पर वरीयताओं पर प्रकाश डालती है और पेज व्यूज और लोकप्रियता लिस्ट का विश्लेषण करती है.


सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान को पीछे छोड़ते हुए फिल्म रिलीज और व्यक्तिगत जीवन के कारण रनबीर कपूर के बारे में इस वर्ष सबसे ज्यादा चर्चा हुई. इस मामले में रनबीर के साथ शीर्ष पर सलमान खान और अक्षय कुमार रहे. सलमान और प्रियंका भी सबसे ज्यादा चर्चा वाली हस्तियों में शीर्ष पर रहे.


Video: आठ साल पहले ही टैरो कार्ड रीडर ने कर दिया था प्रियंका-निक की शादी का ऐलान


'मनमर्जियां', 'बधाई हो', 'अंधाधुन' और 'ब्लैकमेल' फिल्मों को भी दर्शकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. अभिनेत्रियों में प्रियंका और दीपिका पादुकोण पहले स्थान पर कायम रहीं. प्रियंका की लोकप्रियता न सिर्फ भारत, बल्कि हॉलीवुड में भी बढ़ गई. अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ उनकी शादी पर काफी ऑनलाइन चर्चा रही. 'पद्मावत' की सफलता और अभिनेता रणवीर सिंह के साथ शादी का दीपिका की लोकप्रियता को काफी फायदा मिला है.


Video: फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान यामी गौतम के साथ हुआ हादसा, बाल-बाल बचीं


जहां तक कॉमेडी की बात है, सर्वकालिक कॉमेडी कलाकारों में सबसे चर्चा अक्षय के बारे में हुई, इनके बाद गोविंदा, राजपाल यादव और जॉनी लीवर रहे.


टीवी पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय रिएलिटी शो मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ही है. टीवी सीरियलों में 2018 में 'कुमकुम भाग्य' के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की गई. इसका निर्माण एकता कपूर ने 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के अंतर्गत किया है और इसका निर्देशन समीर कुलकर्णी ने किया है. इस सूची में शीर्ष पांच में 'कुंडली भाग्य' और 'नागिन 3' भी हैं.


Lakme Fashion Week 2019: बेहद हॉट अंदाज में पहुंचीं मंदिरा बेदी, यहां देखिए बोल्ड तस्वीरें


कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा' शो की वापसी के साथ दोबारा चर्चा में आ गए. वे करन सिंह ग्रोवर और करनवीर बोहरा के साथ 2018 में सबसे चर्चित टीवी हस्ती रहे. हिना खान, जेनिफर विंगेट और दिव्यांका त्रिपाठी इस वर्ष की शीर्ष टीवी अभिनेत्री रहीं.