Sanju Movie box-office collection day 1: सलमान खान की 'रेस 3' को पछाड़ सबसे बड़ी Opener फिल्म बनी 'संजू'
'संजू' कमाई के मामले में नंबर वन ओपेनर फिल्म बन गई है और सलमान की फिल्म 'रेस 3' को पछाड़ दिया है.
Sanju Film box-office collection day 1: अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपेनिंग मिली है. रणबीर कपूर सहित मल्टीस्टारर इस फिल्म को रिव्यू और रेटिंग अच्छी मिली है. साथ ही इसे दर्शकों ने भी शानदार बताया है. शुक्रवार को इस फिल्म के सारे शोज हाउसफुल रहे. Early Estimates के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 34 करोड़ की कमाई की है.
Superhit Dialogues of SANJU: 'क्या है आपकी स्टोरी में... ड्रग्स, अल्कोहल और Guns?'
इस तरह ये फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में नंबर वन ओपेनर फिल्म बन गई है और सलमान की फिल्म 'रेस 3' को पछाड़ दिया है. 'संजू' को मिली इतनी अच्छी प्रतिक्रियाओं को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि अब 'रेस 3' को बड़ा नुकसान होने वाला है.
इतना ही नहीं ये रणबीर कपूर के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म 3 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
Non-holiday... Non-festival release... Yet, #Sanju packs a PHENOMENAL TOTAL on Day 1... Emerges the BIGGEST OPENER of 2018 [so far]... Also, Ranbir's HIGHEST OPENER to date... Expected to cross ₹ 100 cr in 3 days, as per trends... Fri ₹ 34.75 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
ये हैं इस साल रिलीज होने वाली TOP 5 फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन
रेस 3- 28.50 करोड़
बागी 2- 25.10 करोड़
पद्मावत- 19 करोड़ (एक दिन पहले होने वाले प्रीव्यू सहित 24 करोड़)
पैडमैन- 10.26 करोड़
रेड - 10.04 करोड़
इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
घंटी बजाओ: 'संजू' में सच क्यों नहीं बोल पाए संजय दत्त ? मुंबई केस में उनका हकीकत देखिए
इस फिल्म को चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.''