मुंबई: संजय दत्त की जिंदगी जितनी रंगीन थी, उतनी ही सुर्खियों में बनी रहती थी. संजय दत्त का उनकी हीरोइनों से नाम जुड़ना आम बात थी. संजय दत्त की पर्सनैलिटी और लुक इतना आकर्षक था कि उन पर दिल हारना कोई बड़ी बात नहीं थी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म ‘संजू’के ट्रेलर में इस बात का जिक्र हुआ है कि संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड्स थीं.
बता दें कि राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायोपिक बना रहे हैं जिसमें संजय की भूमिका रनबीर कपूर निभा रहे हैं. अभी हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए थे. टीजर में रनबीर कपूर को संजय के किरदार में देख लोगों को समझ ही नहीं आया कि ये रनबीर हैं या संजय.
फिल्म ‘संजू’ के जरिए राजकुमार हिरानी संजय दत्त की जिंदगी के उन सभी पहलुओं से पर्दा उठाएंगे जिनके बारे में लोग अब तक सही सही कुछ नहीं जानते हैं. फिल्म में संजय की जिंदगी के पांच दौर को समेटा गया है और उन पांच दौर में संजय दत्त की जिंदगी में जो कुछ रोचक हुआ उन सभी घटनाओं के रनबीर कपूर के जरे बड़े परदे पर दिखाया जाएगा.
फिल्म में संजय दत्त के ड्रग्स एडिक्ट होने से लेकर उनकी 308 गर्लफ्रेंड्स तक के बारे में बताया गया है. संजय दत्त एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह एक साथ तीन लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन कभी पकड़े नहीं गए.
फिल्म में रनबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, विकी कौशल, जिम सार्भ और बोमन ईरानी जैसे कलाकार हैं. ‘संजू’ 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म का टीजर...